Lucknow News: लखनऊ के एक अस्पताल में अनोखी शादी का मामला सामने आया है। यहां आईसीयू में भर्ती पिता ने अपने सामने ही दोनों बेटियों का निकाह कराया है।जानकारी के अनुसार, लखनऊ चौक के रहने वाले मोहम्मद इकबाल की दो बेटियां हैं, जिनकी निकाह की तारीख पहले से ही तय थी। लेकिन, मोहम्मद इकबाल की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। वहीं डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होती गई। इसी बीच, निकाह की तय तारीख आ गई। पिता की अनुपस्थिति में बेटियों ने निकाह न करने की बात कही।
Read more : जानिए शरद पवार ने प्रधानमंत्री को क्यों कहा धन्यवाद?
आईसीयू में ही हुई निकाह
इस स्थिति को देखते हुए, डॉक्टर ने मरीज की इच्छा का सम्मान करते हुए, आईसीयू में ही मौलाना को बुलाकर निकाह कराने की अनुमति दी। जिसके बाद आईसीयू में ही निकाह की प्रक्रिया पूरी हुई। इस घटना ने यह साबित किया कि परिवार और रिश्तों की मजबूती के आगे कठिनाइयाँ भी झुक जाती हैं। बेटियों का यह निकाह उनके पिता की आखिरी इच्छा का सम्मान था और यह लम्हा हमेशा के लिए यादगार बन गया।
Read more : केरल से भाजपा के पहले सांसद सुरेश गोपी ने इंदिरा गांधी को कहा ‘मदर ऑफ इंडिया’
पिता के सामने हो निकाह
इस घटना में लखनऊ के एरा मेडिकल कॉलेज में एक दिल को छू लेने वाला दृश्य सामने आया। एक बीमार पिता, मोहम्मद इकबाल, जो आईसीयू में भर्ती थे, ने अपनी अंतिम इच्छा के रूप में अपनी दोनों बेटियों की शादी देखने की बात डॉक्टरों को बताई। डॉक्टरों ने परिजनों की भावनाओं को समझते हुए सहमति दी और आईसीयू में ही निकाह की व्यवस्था की गई। मौलाना और दूल्हे के साथ बेटियां आईसीयू में पहुंचीं, जहां मोहम्मद इकबाल की उपस्थिति में उनकी बेटियों का निकाह संपन्न हुआ। पिता की अंतिम इच्छा पूरी हो सकी और बेटियों की शादी उनके सामने ही संपन्न हो पाई।
Read more : बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत 22 जून तक बढ़ी, Swati Maliwal के साथ बदसलूकी का लगा था आरोप
बेटियों को विदा कर दिया गया
आपको बता दें कि अस्पताल में हुई यह शादी लखनऊ में चर्चा का विषय बनी हुई है। यह अपने आप में एक अलग तरीके की शादी है। हालांकि निकाह के बाद बेटियों को विदा कर दिया गया, लेकिन पिता अब भी आईसीयू में ही एडमिट हैं।
Read more : ‘Hello from the Melody team…’, सोशल मीडिया पर PM मोदी और इटली पीएम का वायरल हो रहा वीडियो
निकाह पढ़ाने वाले मौलाना का बयान
वहीं इस निकाह को पढ़ाने वाले मौलाना ने बताया कि- सैयद मोहम्मद जुनेद इकबाल की दोनों बेटियों का निकाह पहले से तय था। दोनों की शादी मुंबई में होनी थी। लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से जुनेद काफी परेशान हो गए। उन्होंने अपने आंखों के सामने अपनी बेटियों की शादी की इच्छा जाहिर की। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन की रजामंदी से दोनों का निकाह आईसीयू वार्ड में ही कराया गया। मौलाना के अनुसार, जुनेद की दोनों बेटियां मुंबई में जॉब करती हैं।