उ0प्र0 (लखनऊ): संवाददाता – मोहम्मद कलीम
- बेटे ने पत्नी पर शक जताते हुए दर्ज कराया था हत्या का मुकदमा
लखनऊ। नगराम पुलिस ने शनिवार को मजदूर भारत की हत्या में शामिल बहू मालती को उसके प्रेमी रंजीत संग गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने जहरीला शरबत पिला कर वारदात को अंजाम दिया था।
बेटे नीरज रावत ने पत्नी मालती पर हत्या का जताया शक
इंस्पेक्टर नगराम हेमंत कुमार राघव के मुताबिक 19 मई को भारत का शव घर में चारपाई पर पड़ा मिला था। बेटे नीरज रावत ने पत्नी मालती पर शक जताते हुए हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से ही मालती घर छोड़ कर भागी हुई थी। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने जहर देने का अंदेशा जताया था। जिस पर बिसरा फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था।
raed more: अमेरिकी गायिका ने “मणिपुर मुद्दे” को लेकर PM मोदी का किया समर्थन
शरबत में जहर मिलाकर पिलाया
इंस्पेक्टर ने बताया कि बिसरा रिपोर्ट में जहर देने की पुष्टि हुई है। जिसके आधार पर सर्विलांस की मदद से शनिवार को कस्बा तिराहे के पास से मालती को समेसी निवासी रंजीत के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में रंजीत ने बताया कि वह मालती के घर जाता था। यह बात भारत को पसंद नहीं थीं। वह कई बार विरोध कर चुका था। बदला लेने के लिए रंजीत ने बाजार से जहर खरीद कर मालती को दिया। जिसने ससुर को शरबत में मिला कर जहर पिला दिया। जिसकी वजह से भारत की मौत हुई थी।