Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर एक अहम खबर सामने आई हैं। संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान कई महत्तवपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। संसद के शीतकालीन सत्र के शुरु होने की जानकारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को दी।
read more: डॉगी ने दिया 9 पिल्लों को जन्म, खुशी में मालकिन ने 400 लोगों को दी पार्टी
प्रह्लाद जोशी ने कहा
आपको बता दे कि केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, 4 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र में 15 बैठकें होगी। अमृत काल के बीच सत्र के दौरान विधायी कामकाज और अन्य विषयों पर चर्चा का इंतजार है। अब संसद के शीतकालीन सत्र शुरु होने के बाद ये पता चलेगा कि विषयों पर मुहर लगी हैं।
कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी
संसद के शीतकालीन सत्र में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती हैं। जैसे मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित विधेयक पर। इस विधेयक के मुताबिक, मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों का दर्जे को कैबिनेट सचिव के बराबर होने का प्रावधान है। फिलहाल उन्हें सुप्रीम कोर्ट के जज के बराबर का दर्जा मिलता है।
जानें कब शुरु होता हैं ये सत्र
आपको बताते चले कि संसद का शीतकालीन सत्र वैसे तो ज्यादातर समय नवंबर के तीसरे सप्ताह में शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार ऐसा माना जा रहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के कारण ऐसा नहीं हुआ। इसी कारण इस बार सत्र शुरु होने में थोड़ी देरी हैं। ये सत्र ऐसे समय होगा जब कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को आ चुका होगा।