Lawrence Bishnoi Gang: गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के बुरे दिनों की शुरुआत अब हो गई है 12 अक्टूबर को मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या के बाद मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के कई शूटरों को गिरफ्तार किया है मुंबई पुलिस शूटरों से लगातार पूछताछ कर गैंग में शामिल अन्य शूटरों की धरपकड़ में लगी है।इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने आज लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटरों को गिरफ्तार किया है इन सभी शूटर्स की गिरफ्तारी पंजाब और आसपास के राज्यों से हुई है पुलिस ने शूटरों के पास से हथियार भी बरामद किए हैं।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ एक्शन में पुलिस
आपको बता दें कि,हाल ही में मुंबई में हुए बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या के बाद की अलग-अलग राज्यों की पुलिस लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग के खिलाफ एक्शन में है एनआईए ने जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की सूचना देने और गिरफ्तारी में मदद करने वालों को 10 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है अनमोल बिश्नोई के ऊपर 2022 में दर्ज 2 मामलों पर एनआईए ने आरोप पत्र दायर किया है।
स्पेशल सेल ने लॉरेंस गैंग के 7 शूटरों को अरेस्ट किया
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के 7 शूटरों की गिरफ्तारी के बाद खुलासा किया कि,शूटर्स हरियाणा में किसी की हत्या करने की साजिश रच रहे थे उसके लिए शूटरों ने रेकी भी की थी पुलिस ने शूटर्स के पास से 6-सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं हालांकि अब तक की पूछताछ में पुलिस को बाबा सिद्दीकी की हत्या में इन शूटर्स के शामिल होने की कोई संलिप्तता नहीं मिली है।
अनमोल बिश्नोई के खिलाफ भी शिकंजा कसने की तैयारी
लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का भाई अनमोल बिश्नोई पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी है साल 2023 में पुलिस ने जांच एजेंसी ने अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी लेकिन फर्जी पासपोर्ट के जरिए वह विदेश भाग गया था जांच एजेंसी का मानना है कि,अनमोल बिश्नोई अपने ठिकाने बदलता रहता है इससे पहले बीते साल उसके केन्या और कनाडा में रहने की जानकारी मिली थी।अनमोल बिश्नोई के खिलाफ पुलिस द्वारा 18 आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं राजस्थान की जोधपुर जेल में वह सजा काट चुका है 7 अक्टूबर 2021 को अनमोल बिश्नोई को जमानत पर रिहा किया गया था।
Read More: ‘कश्मीर कभी भी पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनेगा’ Gulmarg आतंकी हमले पर Farooq Abdullah की प्रतिक्रिया