वैसे तो हम अपने शरीर की बहुत देख-रेख करते मगर बढ़ती जिम्मेदारियों और उनसे जुड़ी टेंशन की वजह से हम खुद पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पते हैं और इसका असर न सिर्फ आपके शरीर पर बल्कि हमारे चेहरे पर भी पड़ता हैं जैसे आंखों के नीचे काले घेरे, और पूछे जाने पर ये बहाना देते हैं कि, ‘स्क्रीन देखने से होता है’ ये कहकर टाल देते हैं।
मगर ज्यादा बढ़ने पर यही डार्क सर्कल्स हमारी खूबसूरती को कम कर देते हैं। आंखों के नीचे काले घेरे होने के बेशक बहुत से कारण हों, लेकिन इन्हें ठीक करने का बस एक तरीका हो सकता है और वो है घरेलू नुस्खे। इसलिए अब आपको डार्क सर्कल्स के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम आपको आज ऐसा नुख्सा बतायेंगे। जिससे आपके डार्क सर्कल्स को कम कर आंखों की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देगा।
Read More: Stock M-Cap: Reliance-TCS सहित छह कंपनियों का कुल मार्केट वैल्यू 1.55 लाख करोड़ घटा
खीरा और शहद
अगर खीरे की बात करें तो इसका इस्तेमाल सिर्फ खाने के सलाद में नहीं नहीं बल्कि या चेहरे के लिए भी काफी फादेमंद होता हैं। खीरा और शहद की दोनों ही हमारी आंखों के लिए फायदेमंद हैं। खीरा हमारी आंखों को ठंडक देने का काम करता है और स्किन को मॉइस्चराइज रखता है। वहीं शहद भी हमारी आंखों की स्किन की नमी बनाए रखता है और डार्क सर्कल्स को कम करता है।
बादाम का तेल
बादाम जैसे खाने से दिमाग तेज़ होता हैं वैसे ही इसका प्रयोग आप अपनी चेहरे के लिए भी कर सकते हैं। आप सोने से पहले आंखों के नीचे बादाम के तेल की कुछ बूंदें लगाएं और धीरे से मालिश करें। इसे रात भर के लिए छोड़ दें और सुबह धो लें। बादाम का तेल त्वचा को पोषण और मॉइस्चराइज करने में मदद करता है, जिससे डार्क सर्कल कम हो जाते हैं।
हल्दी और अनानास
हल्दी का प्रयोग आप सिर्फ सब्ज़ी दाल में करते हो मगर ये चेहरे के लिए भी फायदेमंद हैं।आप अनानास के रस में एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट बना कर 15 मिनट तक लगाए और धोने ले। हल्दी त्वचा निखारने का काम करती है और डार्क सर्कल को कम करने में मदद कर सकती है।
गुलाब जल
गुलाब जल सिर्फ आपके होठों को नहीं बल्कि आपके स्किन के लिए सॉफ्टनेस का काम करता हैं। इसलिए आप कॉटन को गुलाब जल में भिगोकर अपनी आंखों पर 10 से 15 मिनट के लिए रखें। गुलाब जल त्वचा को फिर से जीवंत बनाने और डार्क सर्कल को कम करने में मदद करता है।