Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला ने अपने ऊपर से प्रेत आत्मा को उतारने के चक्कर मे तांत्रिक के कहने पर एक महीने के अंदर अपने दो भतीजों की बलि देकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को हत्यारिन चाची ओर उसकी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में अभी तांत्रिक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
Read More: Delhi के 150 स्कूलों को कहां से आया धमकी भरा ईमेल?पुलिस ने IP एड्रेस से खोला राज
पुलिस ने तांत्रिक तांत्रिक क्रिया का समान किया बरामद
दरसअल, खतौली कोतवाली क्षेत्र के कैलावड़ा गांव में बीती 17 मई को घर के अंदर से एक 7 वर्षीय बच्चे केशव का शव बरामद हुआ था। घटना की सूचना पर उस समय मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था. शव के पास से पुलिस ने तांत्रिक क्रिया का कुछ सामान और एक चिट्ठी बरामद की थी. आपको बता दे कि उस चिट्ठी पर लिखा था की अब शांति मिली … आत्मा को शांति मिले।
जांच पड़ताल के बाद घटना से उठा पर्दा
मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में बलि का शिकार हुए केशव के एक 5 वर्षीय भाई की भी बीती 24 अप्रैल को घर के अंदर से ही संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली थी। उस समय परिजनों ने बीमारी के चलते मासूम की मौत होने की बात सोच कर मृतक बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया था। बरहाल, पुलिस ने जब इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल की तो परत दर परत घटना से पर्दा उठता चला गया। जिसके चलते पुलिस ने आज इस मामले हत्यारिन चाची अंकिता और उसकी मां रीना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हत्यारिन चाची ने पुलिस के सामने किया खुलासा
इस मामले में आलाधिकारियों की माने तो हत्यारिन चाची अंकिता है उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके ऊपर किसी प्रेत आत्मा का साया था। जिसके चलते अक्सर उसकी तबियत खराब रहा करती थी।जिसको देखते हुए उसने अपनी मां रीना के साथ मिलकर अपना इलाज एक तांत्रिक रामगोपाल के यहां चला रखा था। आपको बता दे की तांत्रिक रामगोपाल के कहने पर ही अंकिता ने पहले 24 अप्रैल को अपने 5 वर्षीय भतीजे की चुन्नी से गला घोट कर उसकी बलि दे दी थी, लेकिन कोई फायदा ना होने पर उसने दोबारा तांत्रिक के कहने पर 17 मई को अपने दूसरे भतीजे केशव की भी बलि देकर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने दी मामले की जानकारी
इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पिछले सप्ताह दिनांक 17 तारीख को थाना खतौली के कैलावड़ा गांव में एक बच्चे की हत्या के संबंध में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई. पुलिस और अधिकारियों द्वारा तुरंत मौके पर पहुंच कर उसका मौका मुवयाना किया गया और जो परिजनों से बात करने पर पता चला कि 5 वर्ष से 7 वर्षीय जो केशव है वह खेल रहा था और खेलने के बाद में एक गायब हुआ और थोड़ी देर बाद में इसी घर के अंदर इसकी डेड बॉडी मिली.
इन धाराओं में मुकदमा दर्ज
पुलिस ने जब डिटेल में जानकारी की तो यह पता चला कि इसी घर में एक महीने पहले भी छोटे भाई की इसी परिस्थितियों में उसका शव मिला था, लेकिन घर वालों ने उसकी बीमारी समझते हुए उसे दफना दिया था और पुलिस को सूचना नहीं दी थी। पुलिस ने घरवालों की प्राप्त तहरीर के अनुसार हत्या की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है. खतौली CO के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है।
Read More: यमुनोत्री धाम मार्ग के लिए धारा 144 लागू,भारी भीड़ को लेकर प्रशासन ने उठाए सख्त कदम