Covid 19: दुनिया भर में कहर फैलाने वाली बीमारी कोरोना ने एक बार फिर से देश से लगा कर दुनिया तक अपना खौफ पैदा कर दिया है। भारत में हर एक घंटे में कम से कम 26 से 27 लोग संक्रमित हो रहे है, जिसकी वजह लोगों के अंदर डर का माहौल पैदा हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार (22 दिसंबर ) को 24 घंटे के अंदर कोविड-19 के 640 नए मामले दर्ज किए गए। इसकी वजह से देश भर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,997 पहुंच गयी। जबकि एक दिन पहले यह संख्या 2,669 पर थी।
read more: अपर मुख्य सचिव kk पाठक ने विद्यालय का निरीक्षण..
कोरोना के नए वेरिंट ने बढ़ाई चिंता
देश में सबसे ज्यादा चिंता कोरोना के नए वेरिंट JN.1 की वजह से है। ऐसा माना जाता है कि देश में बढ़ते हुए संक्रमण में में उछाल का कारण JN.1 ही है। जो कोविड के ओमिक्रॉन संस्करण के वंश से है। इसका सबसे पहला नमूना 25 अगस्त 2023 को एकत्र किया गया था। केरल में कोरोना के नए सब वेरिएंट से संक्रमित एक मरीज का पता चला है। हालांकि देश के दूसरे हिस्से में अभी तक इस संक्रमण के बारे में पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन फिर भी पहले से ही सावधानी बरतने की जरुरत हैं।
अब तक कोई गंभीर लक्षण सामने नहीं आया
न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली स्थित एम्स में सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में एडिशनल प्रोफेसर हर्षल आर साल्वे ने कहा, “कोविड – 19 मामलों की रिपोर्टिंग में वर्तमान वृद्धि ज्यादातर ओमिक्रॉन संस्करण के JN.1 उप-संस्करण के कारण है। संक्रमण की गंभीरता ओमिक्रॉन के कारण रिपोर्ट किए गए पिछले मामलों के समान बताई गई है। रिपोर्ट किए गए लक्षण ज्यादातर ऊपरी श्वसन पथ के संक्रमण तक ही सीमित हैं, और अब तक कोई गंभीर लक्षण सामने नहीं आया है।
फिलहाल घबराने की कोई जरुरत नहीं है, मामलों में वर्तमान वृद्धि का कारण सर्दियों के मौसम के दौरान श्वसन वायरस के संचरण में वृद्धि भी है। ज्यादातर मामले हल्के रूप में है। वर्तमान में लगभग 41 देशों में सब वेरिएंट का संक्रमण पाया जा चुका है।
read more: सांसदों के निलंबन करने पर सपा का जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन..
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आकड़ों के मुताबिक देश में अब कोविड-19 के मामलों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,07,212) है। केरल में एक और मरीज की संक्रमण से मौत होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 5,33,328 हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,70,887 हो गयी है। आंकड़ों के अनुसार स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.67 करोड़ खुराकें दी गयी हैं।
read more: सेहत और स्वाद से भरपूर है बथुए का रायता…