Gorakhpur Crime News : गोरखपुर,जहां एक तरफ सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए तमाम कार्य कर रही है.और महिलाओ के उत्पीड़न के खिलाफ सख्त कानून भी बनाये गए है.लेकिन अगर कानून का पालन कराने वाले खुद कानून से हट कर काम करे तो कही ना कहीं ऐसे लोग सरकार के इन मंसूबो पर पानी फेरते नजर आ रहें हैं.मामला गीडा थाना क्षेत्र के ग्राम नौषड़ का है.वहां की रहने वाली बीनू देवी ने नौषड़ चौकी प्रभारी अरुण सिंह पर थप्पड़ मारने से कान का पर्दा फ़टने,गाली गलौज करने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते है.और उन पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग किया है. बीनू देवी ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं.पति कमाई के सिलसिले में बाहर रहते हैं।
चाय की दुकान लगाकर वह बच्चों का भरण पोषण करती हैं.उनकी एक 14 साल की नाबालिक बच्ची है. उनकी बेटी का उनके ही गांव के रहने वाले एक लड़के से मेलजोल था.जिसकी शिकायत उन्होंने चौकी प्रभारी से किया.30 मई को 2:00 बजे के करीब पुलिस उक्त लड़के को चौकी पर लेकर आई जिसके बाद पुलिस ने मुझे भी सूचना दी.जब मैं चौकी पर पहुंची तो लड़के के परिजन मेरा हाथ पैर जोड़कर मुझसे माफी मांगते हुए कहा कि आज के बाद मेरा लड़का कोई गलती नहीं करेगा।
Read more :घोसी LS क्षेत्र में सुभासपा प्रत्याशी अरविंद राजभर ने जनचौपाल कर सपा पर बोला हमला
क्या है पूरा मामला?
इतना सुनते ही चौकी प्रभारी लड़की की मां को मारने पीटने लगे.जब मुझसे रहा नही गया तो.मैंने उनसे कहा कि आप लड़के की मा को मत मारिये.लड़के को छोड़ दीजिए.अगर आइंदा वो कोई गलती करता हैं.तो आप इसके ऊपर करवाई कीजिएगा जिसके बाद चौकी इंचार्ज उग्र हो गए. गंदी गंदी गालियां देते हुए एक जोरदार थप्पड़ मेरे गाल पर मारा.जिसके बाद मैं वहीं गिर कर बेहोश हो गई.आनन फानन में एक सिपाही के साथ मुझे इलाज के लिए उन्होंने एकला भेजा गया
जहां के डॉक्टर ने मुझे बताया कि आपके कान का पर्दा फट गया है.बाद में दवा लेकर जब मैं घर आई तो अगले दिन मेरी तबीयत और खराब हो गई.फिर मैं चौकी पर पहुचकर चौकी प्रभारी को पूरी बात बताई.तो उन्होंने कहा कि तुम हमारे उच्चाधिकारियों से कोई शिकायत मत करना.हम तुम्हारा इलाज करवाएंगे और मुझे इलाज के लिये दो हजार रुपये भी दिए. बाद में डॉक्टरों ने बताया कि आपके कान का पर्दा फट गया है।
Read more :कूड़े में फेंक देंगे अग्निवीर योजना…’, हरियाणा में बोले राहुल गांधी
“फर्जी केस में फंसा कर तुम्हें जेल भेज देंगे”
3 महीने इलाज के बाद अगर ठीक नही हुआ तो ऑपरेशन भी करवाना पड़ सकता हैं.जिसमे लाखों का खर्चा आएगा.फिर मैं चौकी प्रभारी के पास पहुंची और पूरी बात बताई.तो वह गाली गुप्ता देते हुए.मुझे वहां से भगा दिया.थकहार कर मैंने पूरे मामले की शिकायत गोरखपुर पुलिस के सभी उच्च अधिकारियो के साथ मुख्यमंत्री महोदय को भी लिखित में किया है.लेकिन अभी तक चौकी प्रभारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं.महिला ने आरोप लगाते हुए कहा की चौकी प्रभारी कई लोगों को मेरे पास भेज कर मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं.चौकी प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि अगर तुम ऐसे ही हमारी शिकायत सभी जगह करती रहोगी. फर्जी केस में फंसा कर तुम्हें जेल भेज देंगे।