New Service: अगर आपके पास भी ऐसा कोई ऐसा स्मार्टफोन हो जिसमे बिना सिम कार्ड भी कॉलिंग हो सके तो कैसा रहेगा। ये बाते सुनने थोड़ी अजीब लग रही है। लेकिन अगर ये सच हो जाये तब चीज़े और भी आसान हो जाएगी। जी है! ये बात हकीकत में बदलने वाली है। क्योंकि जल्द ही आपको एक ऐसी Technology मिलने वाली है जिससे आप बिना सिम के बात सकते है। आपको बता दे कि, BSNL ने अपना नया Logo और slogan लॉन्च किया है। इसके साथ ही 7 नई सेवाओं का ऐलान भी किया हैं।जिसकी मदद से आप बिना सिम कार्ड भी किसी से फोन पर बात कर सकेंगे। इस Technology का नाम Direct to Device है।
Read More: ‘मेरे मित्र को ऐतिहासिक जीत पर….’ PM मोदी ने अपने खास दोस्त Donald Trump को कुछ इस अंदाज में दी बधाई
D2D की नई सेवा
“Direct to Device” के बारे में BSNL ने कहा, कि यह कनेक्टिविटी सैटेलाइट(Connectivity Satellite) और टेरेस्ट्रियल मोबाइल नेटवर्क्स (Terrestrial mobile networks) को एक साथ जोड़ता है, जिससे लगातार और भरोसेमंद कनेक्टिविटी मिलती है। BSNL ने हाल ही में इंडियन मोबाइल कांग्रेस में सैटेलाइट-पावर्ड दो-तरफा मैसेजिंग सेवाओं का प्रदर्शन भी किया।
Read More: Uttarakhand में चारधाम यात्रा 2025 की अभी से तैयारी करेगी पुलिस, DGP ने सभी जनपदों से मांगे सुझाव
Trial complete
“Direct to Device” की शुरुआत सरकारी कंपनी BSNL की ओर से होगी। सूत्रों के अनुसार, BSNL ने D2D कॉलिंग का ट्रायल भी पूरा कर लिया है। D2D कॉलिंग सुविधा के लिए BSNL ने ग्लोबल सैटेलाइट कम्युनिकेशन फर्म developed के साथ भागीदारी की है। D2D कॉलिंग के अंतर्गत उपभोगता एक दूसरे से बिना सिम कार्ड या अतिरिक्त नेटवर्क ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे। साथ ही आप इस D2D टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल Android और iOS के अलावा तमाम Smart Devices के साथ भी कर सकते है। जैसे स्मार्टवॉच इसमें सबसे अच्छी बात ये भी है कि, D2D टेक्नोलॉजी उन जगहों में भी काम करेगा जहां कोई भी नेटवर्क मौजूद नहीं है।
Read More: Hardoi Accident: ऑटो और डीसीएम की टक्कर में 2 बच्चों समेत 10 की मौत, सीएम ने जताया शोक
How to work?
Viasat की Direct-to-Device कनेक्टिविटी एक अलग ही तकनीक है जो मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच और यहां तक कि कारों को भी सीधा सैटेलाइट नेटवर्क से कनेक्ट करने की सेवा प्रदान करता है। ये व्यक्तिगत औरDevice Communication दोनों के लिए डिजाइन की गई है, जो किसी भी लोकेशन से विश्वसनीय कनेक्टिविटी प्रदान करती है, खासकर दूरदराज और कम सेवा वाले क्षेत्रों में।