- बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान मिचौंग
- तमिलनाडु के चेन्नई मे 8 लोगो की मौत
- तमिलनाडु के सीएम एमके. स्टालिन ने बाढ़ क्षेत्रो का निरीक्षण
- मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश में जारी किया रेड़ अलर्ट
Weather Update: बंगाल की खाड़ी से उठे तक्रवाती तूफान मिचौंग ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। चक्रवाती तूफान मिचौंग और नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते पूरे देश भर के अधिकांश राज्यों में तेज हवाओं और बिजली गरज- तडक के साथ भारी बारिश हुई है। मिचौंग तूफान के चलते अधिकांश राज्यों में एकाएक मौसम बदल गया है। राजधानी दिल्ली से लेकर तमिलनाडु तक बारिश का सिलसिला जारी है। दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश जानलेवा हो गई है। प्रदेश के तमाम हिस्सो में भारी बारिश के चलते किसानों की फसलें और कई लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी है। चक्रवाती तूफान मिचौंग ने खास तौर पर चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर और चेंगलपट्टू जिलों में भारी तबाही मचाई है।
राज्य में सामान्य जीवन पूरी तरह से अस्त- व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल भी भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है। तमिलनाडु में तो बारिश ने तबाही मचा रखी है। तमिलनाडु में तूफान के चलते सबसे ज्यादा 8 लोगो की मौत हो गई है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में आये दैविक आपदीय का कहर से जिन लोगो की जनहानि हुई है सरकार उनकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। उनकी सरकार बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तुरंत शुरु किए जा चुके है। राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस और दमकल कर्मी बचाव सहित विभिन्न के कर्मियों को बड़ी संख्या में तैनात कर दिया गया है।
आंध्र प्रदेश में रेड अलर्ट जारी
भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक रविवार को अगले 24 घंटो में चक्रवाती तूफान मिचौंग (Cyclone Michaung) में बदल गया। दक्षिण बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया। मौसम विभाग के अनुसार मिचौंग आज यानी मंगलवार को दोपहर तक आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच पहुंचने की आंशका है। आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और इससे सटे तमिलनाडु के जिलों सहित बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के तीव्र होने के कारण सभी तटीय जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा मौसम के मिजाज से अगले दो दिनों में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है। मिचौंग तूफान आज आंध्रप्रदेश से टकराएगा। आईएमडी के मुताबिक 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद है।
चेन्नई में 8 लोगो की मौत
बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान का असर सबसे ज्यादा तमिलनाडु में देखने को मिला है। तमिलनाडु के चेन्नई में भारी बारिश से जन- जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार चेन्नई में बारिश ने अगले 80 सालों का रिकार्ड़ तोड़ दिया है। तूफान मिचौंग ने चेन्नई में तबाही मचाही मचा रखी है। तूफान से चेन्नई में 8 लोगो की मौत हो गई है।
Read More: पुलिस ने 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर किया घटना का खुलासा
तूफान को किसने दिया नाम
मिचौंग तूफान नाम म्यांमार ने दिया है। इसका मतलब है ताकत और लचीलापन। मिचौंग साइक्लोन साल 2023 में बंगाल की खाड़ी का चौथा और हिंद महासागर में बनने वाला छठा तूफान है।
तमिलनाडु सीएम ने किया निरीक्षण
चक्रवाती तूफान मिचौंग से तमिलनाडु मे हुई जनहानि को लेकर सीएम एमके स्टालिन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र चेन्नई का निरीक्षण किया है, उन्होंने निरीक्षण के दौरान लोगो से बातचीत की। इस दौरान उन्होंन कहा कि उनकी सरकार बाढ़ क्षेत्र प्रभावित चेन्नई के लोगो की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। वह चक्रवात प्रभावित लोगों को राहत सामग्री भी वितरित कर रहे हैं।