Sultanpur संवाददाता- Ashutosh Srivastava….
पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक की उम्र रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां इस कार्यक्रम में शामिल होने मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी जसजीत कौर सामिल होने पहुंची और कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अन्नपूर्णा शुक्ला अध्यापक ने बताया कि जैसा कि आप लोग जानते हैं कि 8 अगस्त से ही मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत कोई ना कोई कार्यक्रम विद्यालय में कराया जा रहा है। जैसे कठपुतली,कविता,गायन और नृत्य जैसे अनेक कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। जैसा कि आज 15 अगस्त है और पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
जिसकी जानकारी हमें 3 दिन पहले मिली जिससे हमारे विद्यालय के बच्चे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी की थी। जो कि वह कजरी गीत है। यह जो क्षेत्रीय चीजों को बढ़ावा देने के लिए किया गया। जो कि यह बहुत ज्ञानवर्धक कार्यक्रम रहा और इस कार्यक्रम के माध्यम से यह लोगों को जानकारी होती है कि उनकी संस्कृति क्या है और सभ्यता क्या है और हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी सच यही है।
हमारे देश के जन-जन और नागरिक को इस देश की मिट्टी से जोड़ना चाहते हैं और इस मिट्टी में जितने भी गुण हैं। उसे एक साथ करना चाहिए जहां इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चे भाग लिए थे। जिसमें कि देश के प्रति गीत प्रस्तुत किया और देश भावना की प्रस्तुति की गई और लोकल लैंग्वेज में भी कार्यक्रम किए गए। जिसमें बच्चे भाग लिए वहीं प्रधानाध्यापिका ने कहा कि यह एक बहुत अच्छी पहल है की जो आज के दिन स्वतंत्रता दिवस का दिन मनाया जा रहा है। बहुत से लोगों के घरों में टीवी नहीं होती और मोबाइल भी नहीं होते यदि है भी तो बड़े के पास है। तो छोटे बच्चों को कैसे पता लगेगा कि क्या हो रहा है। इन झांकियों के द्वारा गांव गांव में शहर शहर में किया जाता है और जो जागरूक होते हैं वहीं उन्होंने कहा कि हमारा भारत देश की ऊंचाइयों को छू रहा है।