Salman Khan On Karan Arjun Re Release: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर नए रिलीज की कमी से रौनक थोड़ी कम नजर आ रही है.ऐसे में, थिएटर में पुरानी क्लासिक फिल्मों को फिर से रिलीज करने का नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. कई आइकॉनिक फिल्में दर्शकों की पसंदीदा बनकर एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट चुकी हैं, और अब इस लिस्ट में सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की सुपरहिट फिल्म ‘करण-अर्जुन’ (Karan Arjun) भी शामिल हो गई है. 90 के दशक की इस फिल्म ने अपने समय में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और अब यह दोबारा सिनेमाघरों में 22 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.
Read More: Maharashtra चुनाव के लिए BJP ने जारी की तीसरी लिस्ट, महाविकास अघाड़ी में अभी से दिख रही फूट की आशंका
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर जताई खुशी
बताते चले कि ‘करण अर्जुन’ (Karan Arjun) की दोबारा रिलीज को लेकर सलमान खान (Salman Khan) ने भी अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की है. सलमान ने इस फिल्म में करण का किरदार निभाया था, जबकि शाहरुख (Shah Rukh) ने अर्जुन का रोल किया था. सलमान (Salman Khan) ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा, “राखी जी ने सही कहा था फिल्म में कि मेरे करण अर्जुन आएंगे… 22 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में!” इस पोस्ट के जरिए सलमान ने पुराने दिनों की याद ताजा कर दी है.
ऋतिक रोशन ने भी की अपनी भावनाओं को साझा किया
आपको बता दे कि, इस खास मौके पर ऋतिक रोशन ने भी फिल्म की री-रिलीज पर अपने विचार साझा किए हैं. बता दें कि वॉर एक्टर ऋतिक ने ‘करण अर्जुन’ (Karan Arjun) में कैमरे के पीछे अपने पिता राकेश रोशन के साथ काम किया था. ऋतिक ने एक्स पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, “सिनेमा फिर कभी पहले जैसा नहीं रहा… जब करण अर्जुन पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ आए. 22 नवंबर 2024 से दुनिया भर के सिनेमाघरों में करण अर्जुन के पुनर्जन्म को फिर से देखें!” ऋतिक का यह पोस्ट इस फिल्म के प्रति उनकी भावनाओं को दर्शाता है.
पुनर्जन्म पर आधारित कहानी
‘करण-अर्जुन’ (Karan Arjun) एक कल्ट क्लासिक फिल्म है, जो दो भाइयों, करण (सलमान खान) और अर्जुन (शाहरुख खान) की पुनर्जन्म पर आधारित कहानी है. फिल्म में ये दोनों भाई अपनी मां (राखी) की रक्षा करते हुए ठाकुर संग्राम सिंह से मुकाबला करते हुए मारे जाते हैं. दोनों की मौत के बाद मां कहती हैं कि मेरे करण अर्जुन जरूर लौटेंगे और बदला लेंगे. इसके बाद दोनों का पुनर्जन्म होता है और वे फिर से अपने गांव पहुंचते हैं, जहां उनकी मां उनकी वापसी का इंतजार कर रही होती हैं. फिल्म में काजोल और ममता कुलकर्णी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
फैंस के लिए खास मौका
आपको बता दे कि ‘करण अर्जुन’ (Karan Arjun) की दोबारा रिलीज पुराने फैंस और नई पीढ़ी के दर्शकों के लिए एक शानदार मौका है, जो इस कल्ट क्लासिक फिल्म को बड़े पर्दे पर फिर से देख सकेंगे. सलमान (Salman Khan) और शाहरुख की जोड़ी की इस पॉपुलर फिल्म को फिर से थिएटर में देखना दर्शकों के लिए एक खास अनुभव साबित होगा.