CTET Exam: CTET परीक्षा की डेट नजदीक आ रही है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का आरम्भ 14 दिसंबर, 2024 को होगा।CBSE की तरफ से किसी भी वक्त हॉल टिकट जारी हो सकता है। CTET परीक्षा को साथ सभी ऑफिशियल अपडेट वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी हो रहे हैं, ऐसे में कोई भी अपडेट चेक करने के लिए आपको इसी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा है। बता दे कि, अब तक CTET परीक्षा एडमिट कार्ड या हॉल टिकट को लेकर कोई आधिकारिक डेट नहीं आई है। हालांकि, टिकट जारी होने से पहले सिटी इंटीमेशन स्लिप रिलीज की जाएगी। यह भी पोर्टल पर ही रिलीज की जाएगी, इसे डाउनलोड करके अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर की जांच कर पाएंगे।
Read More:SSC ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2024 की आंसर-की जारी की, उम्मीदवारों को कब तक आपत्ति दर्ज करने का मौका ?
CTET परीक्षा की डेट क्या है?
आपको बता दे कि, सबसे पहले CTET की परीक्षा 1 दिसंबर के लिए तय किया था, जिसकी आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2024 तक थी। इसके बाद परीक्षा की डेट में बदलाव किया गया और इसे 15 दिसंबर के लिए निर्धारित किया गया हालांकि कुछ उम्मीदवारों की ओर से इसी तारीख को दूसरी परीक्षाएं होने को लेकर चिंता जताई गई तो बाद में सीटेट परीक्षा को 14 दिसंबर के लिए निर्धारित कर दिया गया हालांकि 136 में इस एग्जाम का आयोजन हो रहा है और जिन सेंटर्स पर परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा होगी वहां परीक्षा 15 दिसंबर को भी आयोजित की जा सकती है।
Read More: Rojgar Mela 2024: बेरोजगारों के लिए लगेगा रोजगार मेला, कौन-कौन हो सकता है इसमें शामिल?
हॉल टिकट कैसे करें डाउनलोड ?
आप पहले CBSE CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध CTET एडमिट कार्ड 2024 लिंक को क्लिक करें। जहाँ पर एक नया पेज खुलेगा जिसमे सभी उम्मीदवारों को लॉग इन विवरण दर्ज करें।इसके बाद सब्मिट बटन को क्लिक करने पर आपका एडमिट कार्ड दिखेगा। सीटीईटी एडमिट कार्ड को चेक करें और इसे डाउनलोड भी कर लें।