CTET December Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2024 का दिसंबर सत्र 14 दिसंबर को देश भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए सभी रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जो कैंडिडेट्स अभी तक अपना हॉल टिकट डाउनलोड नहीं कर पाए हैं, वे सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की जानकारी दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Read More: कर्मचारी ने मांगी सैलरी तो FIITJEE के चेयरमैन ने दी गाली,यहां देखें Viral Video
परीक्षा के पेपर और शिफ्टों की जानकारी
आपको बता दे कि, सीटीईटी (CTET) 2024 में दो पेपर होंगे। पेपर 1 उन कैंडिडेट्स के लिए होगा जो पहली से पांचवीं कक्षा तक शिक्षक पात्रता प्राप्त करना चाहते हैं, जबकि पेपर 2 कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक पात्रता के लिए होगा। यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।
- पहली शिफ्ट: पेपर 2 की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी।
- दूसरी शिफ्ट: पेपर 1 की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
परीक्षा के लिए जरूरी दस्तावेज और नियम
बताते चले कि, सीटीईटी (CTET) परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी लेकर जाना होगा। इसके अलावा, दो पासपोर्ट साइज की तस्वीरें भी जरूरी हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पारदर्शी बोतल में पानी ले जाने की अनुमति होगी।
हालांकि, कुछ चीजों को परीक्षा केंद्र पर ले जाना प्रतिबंधित किया गया है। कैंडिडेट्स को किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, या ब्लूटूथ डिवाइस लेकर नहीं जाना होगा। इसके अलावा, परीक्षा केंद्र पर बैग, वॉलेट, अध्ययन सामग्री, गाइड, और नोट्स ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
Read More: CTET Admit Card 2024:सीटीईटी के लिए हॉल टिकट जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड ..
समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी
कैंडिडेट्स को अपनी परीक्षा के लिए समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी है। पहली शिफ्ट की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 7:30 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। वहीं, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को दोपहर 12:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। अगर कोई अभ्यर्थी निर्धारित समय से देरी से परीक्षा केंद्र पर पहुंचता है, तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षा की समय सीमा और पासिंग क्राइटेरिया
सीटीईटी (CTET) परीक्षा कुल 150 अंकों की होती है। जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 60 फीसदी यानी 90 अंक प्राप्त करने होंगे। वहीं, एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए यह पासिंग पर्सेंटेज 55 फीसदी यानी 82 अंक है। अंत में, सभी कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे सीबीएसई द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइंस को ध्यान से पढ़ें और परीक्षा केंद्र पर केवल जरूरी दस्तावेज और सामान ही लेकर जाएं।
Read More: Uttarakhand:अतिथि शिक्षकों को बड़ा झटका!वित्त विभाग ने मानदेय बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को किया रद्द