Indian Premier League 2024:क्रिकेट के रोमांच आईपीएल शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है.22 मार्च से शुरु होने वाले आईपीएल का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर से होगा.हालांकि,इससे पहले सीएसके को एक बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि सीएसके के स्टार बॉलर अब शुरूआती कुछ मैच खेलते नही दिखेंगे।
Read More:शिवमोग्गा रैली में विपक्ष पर जमकर बरसे PM Modi बोले,’भ्रष्टाचार में डूबे इंडी गठबंधन की उड़ गई नींद’
चेन्नई सुपर किंग्स की परेशानी आईपीएल शुरु होने से पहले बढ़ गई हैं.मथीशा पथिराना और डेवोन कॉनवे पहले ही चोटिल खिलाड़ियो की लिस्ट में हैं और अब इस लिस्ट में मुस्तफिजुर रहमान का नाम भी शामिल हो गया है.मुस्तफिजुर की चोट इतनी गंभीर थी कि,उन्हें स्ट्रेचर के जरिए मैदान से बाहर ले जाया गया.मुस्तफिजुर को ये चोट श्रीलंका के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच के दौरान लगी है।
दर्द के कारण पूरा नहीं कर सके अपना ओवर
गेंदबाजी के दौरान पारी का 42वां ओवर करने पहुंचे मुस्तफिजुर ने गंभीर ऐंठन की शिकायत की जिसके बाद वो पैरों से चलकर मैदान से बाहर तक नहीं जा सके.इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया,मुस्तफिजुर के स्पेल का ये 9वां ओवर था.मैदान से बाहर जाने के बाद वो 48वें ओवर में लौटे, लेकिन पहली गेंद फेंकने के बाद वो अपना ओवर पूरा नहीं कर सके.उनकी जगह सौम्य सरकार ने ओवर को पूरा किया.इस तेज गेंदबाज ने चोटिल होने से पहले 39 रन देकर दो विकेट झटके।
Read More:दिल्ली में BJP की बड़ी बैठक,UP की बची सीटों पर हो सकता है उम्मीदवारों का ऐलान
CSK ने मुस्तफिजुर पर जताया था भरोसा
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान कई मौकों पर शानदार गेंदबाजी कर चुके हैं.सीएसके ने उन पर भरोसा जताते हुए आईपीएल 2024 की नीलामी में 2 करोड़ रुपए में खरीदा था.वे इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं.मुस्तफिजुर का आईपीएल 2024 के शुरुआती मैचों में खेलना मुश्किल है.वे बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 के दौरान चोटिल हो गए थे…मुस्तफिजुर को इतनी गंभीर चोट लगी थी कि,उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाना पड़ा था।
Read More:पूरी जानकारी नहीं देने पर इलेक्टोरल बॉन्ड केस में SC ने SBI को फिर लगाई फटकार
कॉनवे और पथिराना भी नही होंगे टीम मे शामिल
CSK के 2 स्टार प्लेयर्स डेवोन कॉनवे और मथीशा पथिराना पहले ही चोटिल हो चुके हैं.इन दोनों ने CSK के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.अगर इनकी पारियो की बात करें तो न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बैटर डेवोन कॉनवे ने 2023 में 16 मैचों में 672 रन बनाए थे.इस दौरान उन्होने 6 अर्धशतक भी लगाए थे.वहीं अगर पथिराना की बात करे तो 2023 मे उन्होने 12 मैचों में कुल 19 विकेट झटके थे।