NTA CSIR NET 2024 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी सीएसआईआर एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 के रजिस्ट्रेशन फॉर्म की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2024 है। इस सत्र की परीक्षा 16 से 28 फरवरी 2025 तक शेड्यूल निर्धारित की गई है।
Read More:Metro Railway: Kolkata मेट्रो में अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्ती, कितने पदों पर अप्लाई करने का मिलेगा मौका…
सीएसआईआर यूजीसी नेट में कैसे करें अप्लाई ?
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं सबसे पहले, सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 के लिए आवेदन करने के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं। वेबसाइट पर जाने के बाद, रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपको अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, और अन्य जरूरी जानकारी भरनी होगी। आवश्यक दस्तावेज़ जैसे, फोटोग्राफ और सिग्नेचर को अपलोड करें। सुनिश्चित करें कि ये दस्तावेज़ NTA द्वारा निर्धारित फॉर्मेट और साइज के अनुसार हों। यदि आवश्यक हो, तो शैक्षिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज भी अपलोड करें।आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या ई-चालान) से करें।
Read More:UPSC CSE Mains Result 2024: यूपीएससी आईएएस मेंस परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित, यहां से चेक करें परिणाम
शैक्षिक योग्यता
सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित शैक्षिक योग्यताएँ होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री न्यूनतम 55% अंकों के साथ होनी चाहिए।आरक्षित वर्ग (एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग) के उम्मीदवारों के लिए यह प्रतिशत 50% निर्धारित किया गया है।बी.ई/बी.टेक/बी.फार्मा/एमबीबीएस डिग्री: इन डिग्रियों वाले उम्मीदवार भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी (नॉन-क्रिमी लेयर) ₹1000 और एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवार ₹500 है।
Read More:Khan Sir Student Life: खान सर की इंग्लिश टीचर ने खोले राज, बचपन से ही बेहद खुशमिजाज और अच्छे बच्चे थे…
फॉर्म की समीक्षा करें
आवेदन फार्म भरने के बाद, सभी विवरणों की समीक्षा करें ताकि कोई भी गलती न हो।यदि सभी जानकारी सही है, तो फॉर्म को सबमिट करें। इसके बाद आपको एक आवेदन संख्या प्राप्त होगी।आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, रसीद या आवेदन की कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और उसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।