Raghav Chadha News: संसद से यूं तो अक्सर सांसदो के भीड़ जाने, बहस होने यहां तक की हमले की तस्वीरें सामने आती ही रहती है । लेकिन अगर हम कहे संसद परिसर में एक कौवा हमलावर हो गया तो इस बात पर यकीन करना भले मुश्किल हो लेकिन यह बात बिल्कुल सच है । दरअसल, बुधवार को मानसून सत्र में भाग लेने के लिए राघव चड्ढा संसद भवन में पहुंचे थे । इस दौरान राघव चड्ढा पर कौवे ने संसद परिसर में कौवे ने राघव को चोच मार दी। इस घटना की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । वायरल वीडियो में देखा जा सकता है हमले के समय राघव कौवे से खुद को बचते नजर आ रहे है।
READ MORE : रहस्य ! यहां दफन होने की लोग मांगते है दुआ
राघव चड्ढा पर कौवे के हमले की तस्वीरें वायरल होने के साथ ही इस घटना पर भारतीय जनता पार्टी ने चुट्टी की लेते हुए राघव की कौवे की हमले की तस्वीर साझा करते हुए एक्स पर कैप्सन में लिखा है कि, ”झूठ बोले कौवा काटे. आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौए ने झूठे को काटा!”
यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन
इस तस्वीर के सामने आने के साथ लोग इस घटना पर जमकर मिलेचुली प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट दे रहे है । इसी के चलते राघव की इन तस्वीरों पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा है- लोकतंत्र पर सीधा हमला. संसद परिसर में आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा को चोंच मार गया पारी कौवा. वहीं दूसरे एक यूजर ने तंजिया लहजे में लिखा है- देख रहे हो विनोद, कौएं तक नही छोड़ रहे हैं इनको. एक अन्य ट्विटर यूजर विक्रम तिवारी ने इस घटना पर सहानुभूति जताते हुए लिखा है कि संसद परिसर में आप सांसद राघव चड्ढा को कौआ चोट मार गया. हृदय बहुत व्यथित है।
READ MORE : एक बार फिर पैपराजी पर क्यों भड़की जया बच्चन…
मणिपुर में लागू राष्ट्रपति शासन – राघव चड्ढा
आपको बता दें कि, इन दिनो आम आदमी पार्टी मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है, जिसकी वजह से आप नेता सांसद संजय सिंह को इस मानसून सत्र से निलंबित कर दिया गया है। संसद के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राघव चड्ढा ने कहा है कि, ”मणिपुर में सिर्फ संविधान की धारा 355 और 356 का ही उल्लंघन नहीं हुआ बल्कि वहां मानवता भी शर्मसार हुई है। शांति-व्यवस्था कायम करने में सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है. कानून व्यवस्था केंद्र और राज्य सरकार के नियंत्रण से बाहर हो गई है। केंद्र सरकार तत्काल मणिपुर की बीरेन सिंह सरकार को बर्खास्त करे और वहां राष्ट्रपति शासन लागू करे।”