कौशांबी संवाददाता- ज़िया रिज़वी
Kaushambi: यूपी के कौशांबी में युवक की किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। गांव के बाहर सूखी नहर में शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौका-ए वारदात पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों के मुताबिक वह बीते शाम पत्नी से विवाद के बाद घर से बाहर निकला था। जिसके बाद वह लौटकर वापस नही आया।
परिजन ने पत्नी पर लगया हत्या करवाने का आरोप
परिजनों ने पत्नी पर हत्या कराए जाने की आशंका जाहिर की है। घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के रसूलपुर टप्पा गांव की है। सीओ चायल योगेंद्र कॄष्ण नारायण ने बताया कि रसूलपुर टप्पा गांव में एक युवक की डेडबॉडी मिली है। डेडबॉडी पर कुछ इस तरह के निशान है जो किसी जानवरों के काटने के यह और भी दूसरी बातें हो सकती हैं। डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की वजह कुछ स्पष्ट हो पाएगी। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
read more: महिला आरक्षण को लेकर डिंपल यादव का ये बड़ा बयान..
मृतक मजदूरी कर परिवार का करता भरण पोषण
आपको बता दें की सराय अकिल थाना क्षेत्र के बिरनेर गांव का रहने वाला मोहनलाल पल्लेदारी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मोहनलाल के पिता रतऊ लाल ने बताया कि मंगलवार को बेटे और बहू गुड़िया देवी में विवाद हुआ था। पल्लेदारी के बाद जब वह चौराहे से वापस घर लौटा तो बहू ने उसे खाना भी नहीं दिया था। इसके बाद वह लकड़ी लेने चला गया। वापस लौटा तो पत्नी ने धमकी दी कि तुम सुबह तक जिंदा नही बचोगे।
read more: जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे हिलसा विधानसभा
इतना ही नहीं रतऊ लाल ने बहु पर अवैध संबंध का भी आरोप लगाया। उसने बताया कि उसकी बहु ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसके बेटे की हत्या कराई होगी। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही हत्या की वजह कुछ स्पष्ट होगी।