लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ। बिजनौर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह राम प्रसाद कोरी (35) नामक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में एक ट्यूबवेल के पास पड़ा मिला। राम प्रसाद का ट्यूबवेल के पास शव मिलने से ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि दो दिन से लापता राम प्रसाद की किसी ने गला घोटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसके शव को ट्यूबवेल पर फेका है। परिजन दो दिनों से उनकी तलाश कर रहे थे।
संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव
बिजनौर थाना क्षेत्र के चौधरी मोहल्ला के रहने वाले राम प्रसाद कोरी परिवार के साथ रहते थे। पत्नी गायत्री की मानें तो वह रविवार की रात बेटों के साथ मेला देखने की बात कहकर निकले थे। सुबह चार बजे के करीब राम प्रसाद नौटंकी देख कर बच्चों को घर छोड़ कर दोबारा लौट गए थे। जिसके बाद वह वापस नहीं लौटे। परिवार के लोग तलाश ही रहे थे कि मंगलवार सुबह देवर हरि प्रसाद को जानकारी मिली कि रहीमाबाद-बिजनौर बार्डर के पास एक ट्यूबवेल किनारे एक शव पड़ा है। वहां जाकर देखा तो शव राम प्रसाद का था।
वहीं, मृतक की पत्नी गायत्री का आरोप है कि राम प्रसाद के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। पैंट और शर्ट फटी हुई थी। इससे साफ है कि उनकी किसी विवाद के बाद हत्या की गई। उन्होंने पति के दोस्त पर हत्या करने का शक जताया है। वहीं इंस्पेक्टर बिजनौर ने बताया कि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।