लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
Lucknow: गाजीपुर कोतवाली में बहला फुसला कर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराए जाने पर आरोपी ने युवती की फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी। यह आरोप लगाते हुए युवती की मां ने मुकदमा दर्ज कारया है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
महिला के मुताबिक अमिदुल हक कुछ वक्त पूर्व उसकी बेटी को बहला फुसलाकर ले गया था। जिसके संबंध में गाजीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। युवती को पुलिस ने तलाश कर परिवार के सुपुर्द कर दिया।
Read more: 60 करोड़ का फंड दिलाने का झांसा देकर एक करोड़ हड़पे
मुकदमा वापस लेने के लिए कहा
वहीं, अमिदुल मुकदमा दर्ज कराए जाने से नाराज था। बदला लेने के लिए आरोपी ने फोन कर युवती की मां के साथ गाली गलौज करते हुए मुकदमा वापस लेने के लिए कहा। मना करने पर आरोपी ने युवती की आपत्तिजनक फोटो और उसका मोबाइल नम्बर वायरल कर दिया। इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लुटेरों ने महिला का चेन और मंगलसूत्र लूटा
Lucknow: पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में स्कूटी से घर जा रही महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की चेन और मंगल सूत्र लूट लिया। महिला ने डायल 112 पर कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों को ट्रेस करने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका।
दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर गले से चैन व मंगलसूत्र लूटा
दिव्या सिंह अपने परिवार संग सेक्टर 18 के ब्लॉक ए में रहती हैं। उन्होंने बताया कि बीती शाम वह मामा चौराहा होते हुये अपने घर स्कूटी से जारही थी। एजिया बोटानिका आपर्टमेन्ट के गेट के सामने स्पीड ब्रेकर पर गाड़ी स्लो करते ही पीछे से सवार बाइक दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर गले से चैन व मंगलसूत्र लूट कर भाग निकले। इस दौरान वह गिरते-गिरते बची। उसने बदमाशों का स्कूटी से पीछा किया लेकिन वह भाग निकले।
दिव्या के मुताबिक, सोने की चैन व मंगलसूत्र का वजन करीब 35.40 ग्राम का था। पीजीआई थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही हैं।