UP News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद क्षेत्र मोहल्ला कायस्थवाड़ा में बीते 3 अक्टूबर 2023 को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई थी। जहां पर एक युवक पंकज की धारदार चाकू से हत्या कर दी गई थी। पुलिस उस मर्डर की गुत्थी सुलझाने में बीते 7 दिनों से परेशान थी। हत्या के बाद से ही पुलिस लगातार इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करने में जुटी थी।
मृतक पंकज की हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस करीब 500 सीसीटीवी कैमरे खंगलाने का प्रयास कर रहे है। सीसीटीवी कैमरे की जांच पड़ताल के बाद पुलिस के हांथों कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगे। सीसीटीवी में मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई अनुराग और उसके दोस्त उज्ज्वल को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चचेरे भाई से कठोरता से पूछताछ की तो दोनों ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया।
एमाजॉन एप से मंगवाया चाकू
यूपी के सहारनपुर जिले में 8 बीघा जमीन के लालच में चचेरे भाई ने भाई की गला रेतकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। बता दें आरोपी युवक ने पंकज की हत्या करने के लिए एमाजॉन एप से आनलाइन शापिंग से एक धारदार चाकू मंगवाया था। उसके बाद पकंज के चाचा के बेटे अनुराग ने अपने साथी उज्जवल की मद्द से एक खौफनाफ साजिश रची। चचेरे भाई अनुराग ने अपने साथी उज्जवल ने पंकज को पैसो का लालच देकर उसे जंगल की तरफ ले गए। दोनों ने मिलकर पंकज की गर्दन को चाकू से काटकर उसको मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद दोनों ने मिलकर उसकी लाश को ले जाकर नदी में फेंक कर फरार हो गए थे।
Read more: धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
12 वीं का छात्र था मृतक पंकज
सहारनपुर एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले के कान्हाहेड़ी निवासी मृतक पंकज देवबंद के मोहल्ला कायस्थवाड़ा में अपनी बुआ के यहां रहकर पढ़ाई करता था। पंकज कक्षा 9वीं का छात्र था। पंकज अपने माता-पिता का इकलौता संतान था। पंकज के हिस्से में करीब 8 बीघा जमीन आती थी। जिसकी कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है। पंकज के चाचा का बेटा अनुराग उस जमीन पर बुरी नजर जमाए हुए रखता था।
8 बीघा जमीन करीब 80 लाख रुपए के लालच में आकर अपने चचेरे भाई को ही रास्ते से हटाने का मन बना लिया। अनुराग ने सोचा कि यदि पंकज को रास्ते से हटा दिया जाए तो ये जमीन उसी के नाम हो जाएगी और कोई भी उस पर शक नहीं करेगा। इसके चलते अनुराग ने अपने एक साथी उज्ज्वल को भी अपने इस खौफनाक प्लान का हिस्सा बनाया और उसे भी कुछ पैसों का लालच दिया।
Read more: मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित इन राज्यों में विधायकी के लिए BJP ने उतारे इतने सांसद..
दोनो आरोपी ने पुलिस के सामने कबूला जुर्म
जमीन के लालच मे हुई पंकज की हत्या की गुत्थी पुलिस के गले की फांस बन गई थी। पुलिस ने इस घटना को सुलझाने के लिए करीब 500 सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस के हांथ कई महत्वपूर्ण सुराग लगे। मिली फुटेज के बाद से पुलिस उन्हीं सुराग के आधार पर अनुराग और उज्ज्वल को गिरफ्तार कर किया। गिरफ्तार दोनो युवको से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपने गुनाह को कबूल किया। पुलिस दोनों युवको को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।