Jharkhand: झारखंड के साहिबगंज इलाके में नेशनल आदिवासी डेमोक्रेटिक फोर्स ( एनएडीएफ ) के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों को अवैध हथियार, बम, और अन्य संदिग्ध सामान के साथ दबोच लिया है। पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पता चला कि चार आदिवासी युवकों असम के कोकराझार के रहने वाले है। चारों युवकों झारखंड में कोई बड़ी वारदात देने के अंजाम थे। इसकी जानकारी एसपी नौशाद आलम ने रविवार को प्रेसवार्ता से दी।
एसपी ने टीम के साथ की छापेमारी
साहिबगंज एसएसपी नौशाद आलम ने बताया कि शनिवार रात को मुखबिर की सूचना मिली थी कि बरहेट थानाक्षेत्र मं असम में कुछ अपराधी जुटे है। सूचना पर बरहेट थाना क्षेत्र के भैरोढाव गांव में पुलिस की टीम के साथ छापेमारी की और चारों को गिरफ्तार कर लिया। चारो गिरफ्तार आरोपी माइकल मरांडी (25) , सोचिल हेम्ब्रम (18) , सुनिराम मुर्मू (25) और बादल हांसदा (24) असम के कोकराझार जिले के रहने वाले है। चारो गिरफतार युवको के पास से एक देसी कट्टा, 1 कारतूस, दो बम, दो खुखरी, एक डेटोनेटर, एनएडीएफ का स्टाम्प, सिम कार्ड बरामद किया। पुलिस की पूछताछ के दौरान चारों युवकों ने म्यांमार में हथियार चलाने की विशेष ट्रेनिंग लेने की बात कबूल की है।
Read More: क्षत्रिय महासभा जीआईसी मैदान में मनाएगी विजयदशमी व मेधा अभिनंदन कार्यक्रम
व्यवसायी से मांगे 25 लाख की रंगदारी
पुलिस ने छापेमारी कर 4 युवको गिरफ्तार कर लिया है। चारो युवको ने साहिबगंज के रहने वाले लालू भगत नामक व्यवसायी से 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी। बदमाशो ने रंगदारी न मिलने पर परिवार सहित बम से उड़ा देने की धमकी दे डाली। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि व्यवसायी और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने के इरादे से चारों युवक बम , देसी कट्टा , डेटोनेटर ,खुखरी समेत अन्य धारदार हथियार लेकर साहिबगंज पहुंचे थे।