RaeBareli संवाददाता : बलवंत सिंह
Rae Bareli : रायबरेली में देर रात पत्नी, ससुर व साले को मारने ससुराल पहुंचे पति को घर वालों ने ग्रामीणों की मदद से पेड़ से बांधकर दी तालिबानी सजा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल मामला गुरूबक्शगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरिहर गांव के बालादीन के पुरवा गांव का है जहां देर रात लाद खेड़ा थाना मौरावां जनपद उन्नाव निवासी अमित देर रात पत्नी, ससुर व साले को मारने की इरादे से अपनी ससुराल पहुंच गया और घर में घुसकर कर कोई बड़ी घटना को अंजाम देता।
Read more : Israel Gaza War: नवाज के दामाद ने भारत और इजरायल को दी परमाणु बम की धमकी..
पुलिस वालों ने पेड़ से बंधे युवक को नहीं छुड़वाया..
इससे पहले ससुराली जनों ने शोर मचा दिया और ग्रामीणों की मदद से उसको पकड़ कर पेड़ में बांध दिया, और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस वालों ने पेड़ से बंधे युवक को नहीं छुड़वाया और सुबह आने की बात कह कर मौके से चले गए युवक को पेड़ से बांधने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया, लड़की पक्ष की माने तो लगभग पिछले 1 साल से युवक का पत्नी से तलाक का मामला कोर्ट में विचाराधीन है, पुलिस तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई करने की बात कह रही है।
Read more : पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाया अभियान, चोरी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत Rae Bareli Police को मिली बड़ी सफ़लता..
RaeBareli संवाददाता : बलवंत सिंह
Rae Bareli : मुख्यमंत्री के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने एक करोड़ 20 लाख रुपए कीमत के 102 कुंतल गांजे के साथ तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्कर टेड़ा पुष्प पाटी श्री प्रसाद निवासी पुक्काली थाना कोरापुट उड़ीसा, रिंकू सिंह झारखंड,व कुलविंदर सिंह हुगली पश्चिम बंगाल को किया गिरफ्तार, गांजे की तस्करी में गिरफ्तार सभी अभियुक्त उत्तर प्रदेश के बाहर के रहने वाले हैं।
Read more : Lift हादसे में लगेगा विराम, अब लागू हुआ lift कानून…
₹4500 नगद बरामद हुए..
यह लोग डीसीएम गाड़ी में पशु आहार सप्लाई करने की आड़ में गांजे के पैकेट छुपा कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में सप्लाई करते थे गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 102 कुंतल गांजे के साथ एक गाड़ी टाटा डीसीएम, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मोबाइल फोन, एंट्री परमिट,₹4500 नगद बरामद हुए हैं गिरफ्तार सभी अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।