Aligardh संवाददाता : नितेश महेश्वरी
अलीगढ़ : अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के गांव उदयपुर के जंगल में बीते शाम निराश्रित विचरण करने वाले गोवंश को नशीला इंजेक्शन लगा बेहोश कर ले जाने वाले एक युवक को ग्रामीणों ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले, अन्य दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार, नशे के कारण अचेत पड़ी गाय को उपचार के लिए पशु चिकित्सालय भिजवाया, देर शाम जंगल में तीन लोग गोवंश को नशीला इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर ले जाने की फिराक में थे। तभी ग्रामीणों ने एक युवक को दबोच लिया तथा बाकी दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए।
Read more : प्रेम प्रसंग में बनाया शारीरिक संबंध नहीं माना जाएगा दुष्कर्म
Read more : India Canada Tension: खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह हत्याकांड में भारत और कनाडा के बीच तनाव
एक मोटा इंजेक्शन व दवा बरामद की गई
ग्रामीणों ने युवक को दबोचने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, एसपी ग्रामीण ने बताया कि देर शाम टप्पल थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव से सूचना प्राप्त हुई कि वहां के ग्रामवासीयों ने एक व्यक्ति को पकड़ा है जो कि संदिग्ध अवस्था मे गांव में घूमता पाया गया। थाना पुलिस द्वारा गांव का मौका मुआयना कर उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तथा चेकिंग के दौरान उसके पास से 420 ग्राम डाइजापाम, एक मोटा इंजेक्शन व दवा बरामद की गई।
Read more : Dev Anand का बंगला रियल स्टेट कंपनी ने 400 करोड़ में खरीदा..
विधिक कार्यवाई प्रचलित
जिसका इस्तेमाल जानवरो को बेहोश करने में किया जाता है। पूछताछ में दो अन्य व्यक्तियों का नाम भी सामने आया है। सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई हैं। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। आगे की विधिक कार्यवाई प्रचलित है।