लखनऊ संवाददाता- Mohd Kaleem…
लखनऊ: एसटीएफ ने पुणे में एक शॉप से पांच लाख रुपये चोरी करने वाले भानू प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है। लेखराज मार्केट स्थित ब्लू फॉक्स बार के पास से उसे पकड़ा गया है। आरोपी के खिलाफ पुणे के शिक्रापुर थाने में पांच लाख रुपये चोरी का मुकदमा दर्ज है। करीब तीन महीने से फरार आरोपी को तलाशने के लिए पुणे पुलिस ने एसटीएफ से मदद मांगी थी।
पुणे पुलिस ने एसटीएफ से सम्पर्क किया…
सीओ लाल प्रताप सिंह के मुताबिक उन्नाव जुराखनखेड़ा निवासी भानू प्रताप सिंह के खिलाफ पुणे कें शिक्रापुर में चोरी का मुकदमा दर्ज है। पुणे पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी। सर्विलांस के जरिए भानू की लोकेशन लखनऊ के गाजीपुर में मिली। इस पर पुणे पुलिस ने एसटीएफ से सम्पर्क किया। सीओ ने बताया कि शनिवार को ब्लू फॉक्स बार से आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ में भानू ने बताया कि वर्ष 2021 में वह उन्नाव निवासी राम वर्मा के साथ पूणे गया था। वहां लेबर कांट्रेक्टर रमेश सिंह के जरिए शिक्रापुर स्थित वीनस वाइन शॉप में नौकरी मिली। बतौर मैनेजर भानू दुकान में काम करने लगा।
वाइन शॉप में लगे सीसी कैमरे खराब…
आरोपी के मुताबिक जून महीने में वाइन शॉप में लगे सीसी कैमरे खराब हो गए। यह जानकारी होने पर भानू दुकान के गल्ले से करीब पांच लाख रुपये चुरा लिए। पुणे से लखनऊ आने के बाद भी भानू उन्नाव नहीं गया। लेखराज मार्केट स्थित बार में वह काम करने लगा। सीओ के अनुसार करीब 15 दिन पूर्व भानू को बार में आए ग्राहक से झगड़ा हो गया। मारपीट करने पर आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया था। वहां से वह दो दिन पूर्व ही छूट करे वापस आया था।