Saryu Express : Ayodhya में 30 अगस्त को एक महिला सिपाही के साथ सरयू एक्प्रेस ट्रेन में दरिंदगी हुई थी। जिसके बाद ट्रेन में सीट के नीचे महिला खून से लतपथ मिली थी। बता दे कि महिला कॉस्टेबल के कपड़े अस्त-व्यस्त मिले थे।इसके साथ चेहरे पर चाकू के गहरे निशान भी थे। ट्रेन में महिला सिपाही पर दो लोगों ने जानलेवा हमला किया था। जिसको लेकर15 दिन बाद महिला सिपाही ने ये जानकारी अपने अधिकारियों को दी थी। बता दे कि इस मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने के चीफ जस्टिस के आवास पर बैठी स्पेशल बेंच ने सुनवाई करते हुए रेलवे और यूपी सरकार से जवाब मांगा। बता दे कि हाल ही में यूपी STF ने दो संदिग्धों के फुटेज जारी भी किए थे। वहीं इस संदिग्धों में से एक दिव्यांग हैं।
Read more : Raipur Police Checking: चेकिंग के दौरान रायपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर किया
वहीं हाल ही में UP के CM योगी ने चेतावनी देते हुए कहा – जो लोग छेड़छाड़ की वारदातें करेंगे उन्हें परिणाम भुगतना होगा और उन्हें यमराज के दंड का भागी बनना पड़ेगा। CM योगी के चेतावनी के बाद UP STF ने भी कडा रुख अपनाते हुए अरोपियो के खिलाफ उस वारदात को अजांम देने वाले आरेपि को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इसके साथ ही मुठभेड़ में दो आरोपी पकड़े गए हैं। वहीं मुठभेड़ के दौरान क्रास फायरिंग में एक दरोगा समेत दो सिपाही जख्मी हुए हैं। बता दे कि ये एनकाउंटर अयोध्या के पूराकलंदर के छतरिवा पारा कैल रोड पर हुआ है।
-पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़
-पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बदमाश नसीम
-ट्रेन में महिला सिपाही पर हमले का आरोपी है नसीम
-सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही पर किया था हमला
@UPGovt @dgpup @Uppolice @mohdkaleem36 #सरयूएक्स्प्रेस #अयोध्यापुलिस #UPPolice #UPNews #यूपीएसटीएफ #अयोध्या… pic.twitter.com/gXn5ygDkad
— Prime Tv (@primetvindia) September 22, 2023
Read more : धारा 376 आईपीसी – IPC 376 in Hindi – सजा और जमानत – बलात्कार के लिए दण्ड
1 लाख रुपए का इनाम..
यहीं नहीं यूपी STF ने 1 लाख रुपए का इनाम देने के साथ सूचना देने के लिए तीन मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। इनमें STF एडिशनल एसपी 9454401210, डिप्टी एसपी 9454401828, जांच अधिकारी 9454402257 के मोबाइल नंबर पर सूचना दी जा सकती है। बता दें कि 30 अगस्त को सरयू एक्सप्रेस में खून से लथपथ महिला सिपाही सीट के नीचे मिली थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद यूपी सरकार ने मामले की जांच STF को सौंपी थी।
Read more : सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला सिपाही के साथ दरिंदगी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रात में की सुनवाई
खून से लथपथ महिला सिपाही के मिलने से हड़कंप..
UPके अयोध्या में चल रहे सावन झूला मेले में गैर जनपद से ड्यूटी करने आई महिला खून से लथपथ अवस्था में मनकापुर से अयोध्या आने वाली पैसेंजर ट्रेन में मिली है। बता दे कि मनकापुर से चल कर बुधवार तड़के चार बजे ट्रेन अयोध्या पहुंची। जहां मनकापुर अयोध्या प्रयागराज ट्रेन की एक खाली बोगी में महिला आरक्षी रक्त रंजित अवस्था में पाई गई थी। वहीं महीला सिपाही का हालत देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन में महीला सिपाही के साथ कोई अनहोनी हुई है। वहीं अयोध्या में म महिला सिपाही के मिलने से हड़कंप मच गया था।
Read more : बोगी के सीट के नीचे खुन से लथपथ मिली महिला सिपाही..
मेला से ड्यूटी कर के लौट रही थी..
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, महिला सिपाही के कपड़े अस्त-व्यस्त थे और उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के गंभीर निशान थे। वहीं सूचना मिलते ही जीआरपी अयोध्या ने महिला सिपाही को श्रीराम अस्पताल पहुंचाया जहां महिला सिपाही की हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। बता दे कि महिला सिपाही की सुलतानपुर जिले तैनात थी और मेला ड्यूटी कर के लौट रही थी।
धारदार हथियार से चोट के निशान..
बता दे कि करीब चार बजे मनकापुर से चल कर पैसेंजर ट्रेन अयोध्या जंक्शन पहुंची थी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला आरक्षी को संभवत नींद आ गई थी जिसके कारण वो अयोध्या पहुंचने पर ट्रेन से उतर नहीं सकी और मनकापुर चली गई। वहीं जिसके बाद वो मनकापुर से वापस अयोध्या आ रही थी, लेकिन संदिग्ध हालत में महिला के सर पर चाकू जैसे धारदार हथियार से चोट के निशान पाए गए।