गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीण मिश्रा
Ghaziabad: गाजियाबाद में हाई प्रोफाइल हत्या ने खोली पुलिस की पोल। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हुई इस तरह की वारदात के बाद यूपी पुलिस ने भी सबक नहीं लिया। यूपी की पुलिस ने धमकी मिलने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। हत्या के बाद चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया। और कोतवाल पर भी जांच शुरू हो गई। गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र के महमूदपुर गाव में हुई युवक की हत्या के मामले में 15 घंटे बाद युवक का शव उठा।
ग्रामीणो ने स्थानीय पुलिस पर लगाएं गंभीर आरोप
गाजियाबाद कमिश्नरेट के एडीशनल कमिश्नर दिनेश कुमार पी द्वारा आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के आश्वासन और खतौली विधायक मदन भैया के आश्वासन के बाद उठाया गया शव। ग्रामीणो ने स्थानीय पुलिस पर लगाएं गंभीर आरोप। आरोपी प्रधान पति से सांठगांठ के आरोप, एडिशनल कमिश्नर ने मर्डर मामले में रिस्तल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार को किया सस्पेंड थाना प्रभारी पर जांच के बाद कार्रवाई का दिया आश्वासन। एडिशनल कमिश्नर दिनेश कुमार पी ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही, हत्या के 15 घंटे बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव।
Read More: घर पर बनाएं चटपटी राजस्थानी लहसुन चटनी..
ताबड़तोड़ गोली चलाकर की थी प्रमोद की हत्या
आपको बता दे कि बीती देर शाम करीब आठ बजे महमूदपुर गाव में हुई थी प्रमोद उर्फ लालू की हत्या। कार सवार आरोपियों ने ताबड़तोड़ गोली चलाकर की थी प्रमोद की हत्या हुई थी। वहीं इसी क्षेत्र के रहने वाले और फिलहाल राष्ट्रीय लोकदल से खतौली के विधायक मदन भैया भी मौके पर पहुंचे, उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया तब शव को उठने दिया गया। वही मौके पर स्थानीय विधायक या भारतीय जनता पार्टी का कोई भी वरिष्ठ नेता नहीं पहुंचा।