Jhansi संवाददाता- भारत नामदेव
Jhansi : झाँसी की मोठ कोतवाली में पार्षद प्रतिनिधि अनिल कुमार ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मंगलवार की शाम वह नगर पंचायत कार्यालय में था, इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पार्षदों के साथ कुम्हरार रोड पर एक जमीन की पैमाइश के लिए पहुंचे, तो पार्षद प्रतिनिधि होने के नाते में भी वहां पहुंच गया। अनिल का आरोप है कि जब मेने वहाँ पूछा कि किस जमीन की पैमाइश हो रही है, तो अध्यक्ष प्रतिनिधि उसके साथ अभद्र करने लगे और गाली गलौज देते हुए धक्का-मुक्की पर आमादा हो गए, वहीं मौजूद पार्षदों ने बीच बचाव किया और मामले को शांत कराया।
Read more : OnePlus New: इस दिन India होंगे launch, जानें कीमत से लेकर फीचर्स..
Read more : Navratri का 5वां दिन आज, जानें कैसे करें स्कंदमाता की आराधना..
अध्यक्ष पुत्र के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग..
आरोप है कि अध्यक्ष प्रतिनिधि ने पार्षद प्रतिनिधि अनिल को धमकाते हुए कहा कि नगर पंचायत मेरे मनमाने ढंग से चलेगी, अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पार्षदों पर टिप्पणी की साथ ही यह भी “आरोप है कि अध्यक्ष प्रतिनिधि रौब गालिब करते हुए बोले की तू मोठ में नहीं रह पाएगा अगर रहना है तो मेरे हिसाब से चल” पीड़ित अनिल का यह भी आरोप है कि वहां नगर पंचायत अध्यक्ष का बेटा भी मौजूद था जो धमकाते हुए बोला कि घर में घुसकर गोली मार दूंगा जैसे-तैसे वहां मौजूद पार्षदों का लोगों ने मामले को शांत कराया उक्त मामले की शिकायत पीड़ित अनिल ने मोठ कोतवाली पुलिस से की है और न्याय की गुहार लगाते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि व अध्यक्ष पुत्र के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
Read more : आज का राशिफल: 19-october-2023 , aaj-ka-rashifal- 19-10-2023
फोन उठाना उचित नहीं समझा..
अनिल ने यह भी बताया कि अध्यक्ष प्रतिनिधि पर धारा 420, 468, 470, 471 व कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अनिल ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए मामले पर कार्यवाही करने की मांग की है।वही जब उक्त मामले की जानकारी दूरभाष के माध्यम से अध्यक्ष प्रतिनिधि से लेनी चाहिए तो उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा।