संभल संवाददाता- मुबारक
Sambhal: प्रदेश मे कानून व्यवस्था दुरुस्त दिख रही है, लेकिन संभल मे आज भी खाकी पर सबाल खडे हो रहे है। रेप पीडिता आज भी न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। पहले अपहरण फिर सामूहिक दुष्कर्म फिर कार्रवाई लेकिन खानापूर्ति कर आरोपी को जेल भेजना पुलिस की कार्य प्रणाली पर सबाल खडे करता है। नाबालिग को बालिग बना कर आरोपी को बचाना ये तमाम सबाल से पुलिस की छबि धूमिल हो रही है।
अपहरण के बाद दुष्कर्म का आरोप लगा
सूबे के मुखिया भले ही छेडछाड व दुष्कर्म करने के आरोपियो को एनकाउंटर की बात करते है। मगर सम्भल जिले में इस दावे पर सवाल खडे होकर रहे है। मामला हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव का है, जहां नाबालिग के साथ अपहरण करने के बाद दुष्कर्म का आरोप लगा है। और पुलिस ने आरोपी और नाबालिग को हिरासत मे भी लिया और आरोपी को अपहरण मे जेल भेज दिया।
Read More: Congress की उम्मीदवारों की सूची में देरी ,क्या गहलोत के तीन करीबियों के चलते रुकी लिस्ट?
नाबालिग ने पुलिस पर लगाया आरोप
नाबालिग का पुलिस पर आरोप है उसे डरा धमकाकर कोर्ट मे आरोपी के पक्ष मे ब्यान कराए गए। जिससे आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगा है। नाबालिग किशोरी को न्यायालय से राहत भरी खबर है कि मार्कशीट व आधार और मेडिकल मे 16 साल की उम्र होने के बाद न्यायलय ने पुनः बिबेचना करने के निर्देश दिए है।