Manipur violence: मणिपुर में अभी कुछ महीने पूर्व जातीय हिंसा की आग भड़की थी। जिसकी आग अभी भी पूरी तरह से शांत नही हो पायी है। मणिपुर हिंसा में एक वीडियो वायरल हुआ था। जिस वीड़ियों में साफ देखा जा सकता था कि एक समुदाय के लो दो लड़कियो को नग्न अवस्था में पूरे गांव में घुमाकर खेतो की तरफ ले जाकर रेप किया था। इस घटना के बाद पूरे देश ने निंदा की थी। इस घटना पर मणिपुर सरकार ने आरोपियों की गिरफ्तारी के कड़े आदेश दिए थे। पुलिस ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली थी। इसके बाद अब मणिपुर में जातीय हिंसा और अशांति फैलाने के लिए म्यांमार और बांग्लादेश के उग्रवादी समूहों ने मणिपुर में असलहे और गोला बारूद भेज रहे थे।
Read more: सेना में लांस नायक प्रेमी ने थाने में प्रेमिका के साथ लिए सात फेरे…
एनआईए (NIA) की मिली बड़ी सफलता
भारत के खिलाफ म्यांमार और बांग्लादेश स्थित उग्रवादी संगठनों द्वारा रचे जा रहे अंतरराष्ट्रीय षडयंत्र के मामले में एनआईए (NIA) को बड़ी कामयाबी मिली है। एनआईए (NIA) यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मणिपुर के चुराचांदपुर से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सेमिनलुन गंगटे बताया है। जांच एजेंसी के मुताबिक, म्यांमार और बांग्लादेश की धरती से भारत के खिलाफ कथित तौर पर आतंकी साजिश रची जा रही है।
read more: नर्स का शव रखकर प्रदर्शन, दरोगा निलंबित
एनआईए (NIA) ने क्या कहा-
एनआईए (NIA) को जांच में पता चला है कि बांग्लादेश और म्यांमार में बैठे आतंकी संगठन भारत में आशांति फैलाने का काम कर है। विदेशी आंतकवादी संगठन मणिपुर में हिंसा और खूनखराबा करने के लिए गोला-बारूद और हथियार और अन्य प्रकार के आतंकवादी हार्डवेयर की खरीद के लिए धन मुहैया करा रहा है। बांग्लादेश और म्यांमार में बैठे आतंकी समूहों ने इसके लिए भारत में कुछ आतंकी संगठनों से साठगांठ की है। एनआईए (NIA) की जांच से पता चला है कि उनका इरादा मणिपुर में जातीय संघर्ष को और बढ़ावा देना है और भारत के खिलाफ युद्ध जैसा माहौल बनाना है।
ACCUSED ARRESTED BY NIA FROM CHURACHANDPUR DISTRICT (MANIPUR) IN TRANSNATIONAL CONSPIRACY CASE. pic.twitter.com/X71QrJvzmR
— NIA India (@NIA_India) September 30, 2023
गिरफ्तार आरोपी गंगटे को लाया गया दिल्ली
मणिपुर से गिरफ्तार आंतकवादी संगठन के आरोपित सेमिनलुन गंगटे को गिरफ्तारी के बाद उसे दिल्ली लाया गया, जहां उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। बता दें कि 9 दिनों के अंदर इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले 22 सितंबर को एनआईए (NIA) ने मोइरांगथेम आनंद सिंह को मणिुपर से पकड़ा था। एनआईए (NIA) को जांच में पता चला है कि म्यांमार और बांग्लादेश स्थित उग्रवादी समूहों ने भारत में उग्रवादी नेताओं के एक वर्ग के साथ मिलकर हिंसा की घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रची।