Lucknow : सुशांत गोल्फ सिटी स्थित इकाना स्टेडियम के पास निर्माणाधीन अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल से गिरकर मजदूर सूरज (19) की मौत हो गई। दो माह से वह यहीं मजदूरी कर रहा था।
Read more : Lucknow : पति पर तीन तलाक का मुकदमा, दहेज में कार और एसी नहीं मिली
कुशीनगर लखापट्टी निवासी लालजी के मुताबिक सूरज अपार्टमेंट के 11वीं मंजिल पर लोहे का जाल बांध रहा था। इस बीच संतुलन बिगड़ने से वह नीचे जमीन पर आ गिरा। चीख पुकार सुनकर साथी मजदूर भागकर नीचे पहुंचे। आनन-फानन में साथी मजदूर उसे लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेटर सुशांत गोल्फ सिटी के मुताबिक पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे कार्रवाई होगी।
Read more : कपड़ा कारोबारी ने बच्चों के सामने ही चाकू गोदकर की पत्नी की हत्या..
अमन की हत्या के पांच आरोपी गिरफ्तार, चार अभी भी फरार..
लखनऊ संवाददाता- Mohd Kaleem
Lucknow । मोहनलालगंज के गोपालखेड़ा गांव में चार दिन पहले पुरानी रंजिश में विवाद के बाद युवक अमन सिंह की पिटाई के बाद गला कसकर हत्या कर दी गई गई थी। इस मामले में पीड़ित भाई अभिषेक की तहरीर पर नौ नामजद समेत आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश में जुटी पुलिस टीमों ने बीते शनिवार को पांच आरोपियों शत्रोहन कश्यप, शिवराज सिंह उर्फ सज्जन, अमित कश्यप, पिंटू कश्यप, अनुज वर्मा निवासी गोपालखेड़ा थाना मोहनलालगंज को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से पांचों हत्यारोपियों को जेल भेज दिया गया।
इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि घटना के बाद से फरार चार आरोपियों की धरपकड़ के लिये पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।