लखनऊ संवाददाता : अखिलेश
लखनऊ : स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो इंडियन एयरफोर्स का फर्जी फाइटर लैफ्टिनेंट बनकर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था. कुशीनगर के सरगटिया रामनगर नगर निवासी आरोपी उत्कर्ष पांडे को एसटीएफ ने चिनहट के पाईसी स्वैगर्स देवा रोड के पास से शनिवार को गिरफ्तार किया है. टीम की जांच में सामने आया कि आरोपी ठगी के पैसों से शॉपिंग, मौज मस्ती और घूमने पर खर्च करता था.
READ MORE : मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने पौधे वितरित कर किया वृक्षारोपण..
परीक्षा में हुआ था फेल
पिछले कई दिनों से लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर आदि जिलों में एयरफोर्स में भर्ती करने के नाम पर ठगी के कई मामले सामने आ रहे थे. जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार नागर की टीम का सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो खुद को एयरफोर्स उच्चाधिकारी बताकर तमाम बेरोजगार युवकों को फर्जी दस्तावेज देकर उनसे पैसे की धोखाधड़ी करने के बाद लखनऊ से ट्रेन में दिल्ली भागने वाला है. सूचना पर टीम ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वर्ष 2020 में एयरफोर्स की एक्स, वाई ग्रुप व एनडीए की परीक्षा दिया था, जिसमें वह फेल हो गया.
शर्मिंदगी से बचने के लिए रची साजिश
आरोपी ने बताया कि गांव वालो व घर के लोगों के बीच की शर्मिन्दगी से बचने के लिये उसने सभी से झूठ बोल दिया, कि उसका सेलेक्शन हो गया है. इसके बाद वह झूठ बोलकर अपने परिवार वालो को गुमराह करता रहा कि उसकी ट्रेनिंग तेलंगाना मे चल रही है, लेकिन कोरोना के कारण रोक दी गयी है. इसके बाद 2021 वह लखनऊ मे एक किराये के मकान मे रहने लगा व अपने स्थानीय सम्पर्कों के साथ स्पाइसी स्वैगर्स नामक फूडशाप खोलकर काम करता रहा व लोगों को बताता रहा कि लखनऊ में उसकी आगे की ट्रेनिंग चल रही है.
READ MORE : सीएम योगी ने की वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत..
वर्दी से लेकर बना रखे थे आईडी कार्ड
आरोपी ने बताया कि गोरखपुर से एयरफोर्स की वर्दी सिलवा ली और उस पर चारबाग रेलवे स्टेशन लखनऊ पर स्थित वर्दी आदि की दुकानों से लिये हुए मैडल व रिबन खरीद कर वर्दी मे लगा लिया. इसके बाद कुशीनगर से आईडी बनवा लिया. इसके बाद लोगों को अपने झांसा में लेता और नौकरी लगवाने के लिये उनसे पैसों को ऐंठता था. साथ ही विश्वास दिलाने के लिए प्रतीष्ठित लोगों से वर्दी में फोटो भी खिचवाता था.जांच में सामने आया कि अबतक दर्जनों से लोगों से उसने लाखो रुपये की ठगी की है.
आरोपी से ये हुआ बरामद
एसटीएफ ने आरोपी के कब्जे से 2 प्रमोशन लेटर, 1 ज्वाइनिंग लेटर, 1 कॉल लेटर, 2 ड्राइवर लिस्ट कॉपी,1 ई-पे स्लिप, 1 ट्रेन टिकट, 4 आईडी कार्ड, 3 एटीएम कार्ड,1 दिल्ली मेट्रो कार्ड, 1 विजिटिंग कार्ड, 1 लैपटॉप, 1 एयरफोर्स की वर्दी कैप सहित, 240 रुपये कैश, 1 मोबाइल, 5 अभ्यर्थियों के स्टाम्प, 1 आधार कार्ड और 1 पैन कार्ड बरामद हुआ है.