Income Tax Raid: बेंगलुरु के एक फ्लैट में आयकर विभाग ने रेड मारी हैं। छापेमारी में आयकर विभाग ने करोड़ों की रकम जब्त की हैं। कार्टन बक्सों में पैक मिले करोड़ों रुपये को अब आयकर विभाग के अधिकारियों ने जब्त कर लिया गया हैं। बता दे कि ये रेड पूर्व कांग्रेस पार्षद के आवास और उनके रिश्तेदारों के फ्लैट पर छापा मारा गया हैं। यह छापेमारी आरटी नगर में दो जगहों पर की गई हैं।
Read more: Lucknow Mahotsav 2023: 5 साल बाद लौटा लखनऊ महोत्सव, 10 दिनों तक होगा कार्यक्रम
जाने पूरा मामला
आयकर विभाग ने बेंगलुरु में रेड मारी हैं जिसमें कि करोड़ों की रकम जब्त की गई हैं। आईटी डिपार्टमेंट ने देर रात बेंगलुरु में एक फ्लैट पर छापा मारा। वहां 21 गत्ते के डिब्बे नकदी से भरे हुए थे। इसकी एक तस्वीर भी सामने आ गई है। जब्त की गई करोड़ों की इस नकदी को आयकर विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही आगे की कारवाई की जा रही हैं।
पूर्व पार्षद के आवास और उनके रिश्तेदारों के फ्लैट पर रेड
आयकर विभाग ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद के आवास और उनके रिश्तेदारों के फ्लैट पर रेड मारी हैं। आयकर विभाग के अधिकारियों ने आरटी नगर में दो स्थानों पर छापेमारी की। जिसमें करोड़ों की नकदी मिली। यह रकम पूर्व पार्षद अश्वत्थम्मा के रिश्तेदार के फ्लैट से बरामद की गई। आरटी नगर की आत्मानंद कॉलोनी में कार्टून बॉक्स में पैक करोड़ों रुपये अब आयकर अधिकारियों ने जब्त कर लिए हैं। दरअसल, आयकर विभाग ने संदिग्ध कर चोरी के मामले में गुरुवार को बेंगलुरु में कई जगहों पर छापेमारी की और नकदी बरामद की।