Ayodhya : यूपी के अयोध्या से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला घटना हुई है। आपको बतादे कि अयोध्या जिले के तहसील रुदौली क्षेत्र के मवई के एक परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर कक्षा पांच की छात्रा को स्कूल के कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ कपड़े उतरवा कर अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। वहीं छात्रा के पिता की तहरीर पर थाना बाबा बाजार पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बीएसए ने आरोपी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।
Read more : पहले लालच, फिर दरिंदगी, फिर रेप का शिकार बनाकर उतारा मौत के घाट..
Read more : आत्मघाती हमले में भारत की रिसर्च एंड एनालिसिस विंग शामिल – पाक का दावा
छात्रा को एक कमरे में कैद कर उसके…
विद्यालय के प्रधानाध्यापक रिजवान अहमद पर आरोप है कि उसने कक्षा पांच की एक 10 वर्षीय छात्रा को छुट्टी के बाद स्कूल में रोक लिया, उसके बाद उसने उस ने छात्रा को एक कमरे में कैद कर उसके कपड़े उतरवाए और अश्लील हरकत की, लेकिन आप ये जानकर हैरान होगों की इस घटना की जानकारी करीब दस दिन बाद बच्ची के पिता को हुई तो उसके पिता ने बाबा बाजार थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपी प्रधानाध्यापक की करतूत पुलिस को बताई।बाबा बाजार थाने के थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी रिजवान अहमद के विरुद्ध केस दर्ज कर आरोपी प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
परिजनों के मुताबिक
16 सितंबर को छात्रा के साथ हुई इस शर्मनाक घटना के बाद उसने स्कूल जाना बंद कर दिया, आपको बता दे कि इस घटना के बारें में तब पता चला जब बच्ची स्कुल जाना बंद कर दी। वहीं 28 सितंबर को जब पिता ने स्कूल न जाने का कारण पूछा तो छात्रा ने रोते हुए कहा हम उस स्कूल में नहीं जाएंगे। डांट-फटकार लगाई तो पीड़िता ने अपने साथ हुई पूरी घटना को मां से बताया। मासूम बेटी की जुबां से प्रधानाध्यापक की करतूत को सुनकर माता-पिता हैरान हो गए।
Read more : बलराम व सहस्त्रार्जुन भगवान का कलवार समाज नें हर्ष उल्लास सें पूजनोत्सव
फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा उसे सजा दिलाई जाएगी..
इस घटना के बाद क्षेत्राधिकारी रुदौली सतेंद्र भूषण ने बताया कि – प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। अन्य जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उन्हें सम्मिलित करते हुए विवेचनात्मक कार्रवाई करते हुए यदि आरोपी दोषी पाया गया तो यथाशीघ्र फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा उसे सजा दिलाई जाएगी।