हरदोई संवाददाता- हर्षराष
Hardoi: हरदोई में पुलिस का अजब गजब कारनामा देखने को मिला है। यहां के पचदेवरा थाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से ट्रेंड कर रहा है। जिसमे एक आरोपी शिवलिंग पकड़ कर कसम खाता नजर आ रहा है कि वह दोबारा से अपराध कारित नहीं करेगा। हरदोई पुलिस का यह नया प्रयोग अपराधियों पर सफल होता है या असफल हो जाता है। कानून और संविधान को दरकिनार कर इस तरह न्याय करना पुलिस पर सवालिया निशान ज़रूर लगा रहा है।
दबंगो ने युवक को पीट
पचदेवरा थाना क्षेत्र के कुरारी में स्थित बीबी सिंह मेमोरियल बाल विद्यालय कुररी में 4 अक्टूबर को दोपहर तकरीबन 12 बजे स्थानीय निवासी धर्मपाल सिंह पहुंचे। आरोप है कि धर्मपाल सिंह शराब के नशे में था जहां बच्चो के बीच वो गंदी गंदी गालियां दे रहा था। इस बात का विरोध जब वहां के अध्यापक बसंतलाल निवासी मैकपुर थाना पचदेवरा ने किया तो आरोप है कि धर्मपाल ने बसंतलाल की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसके बाद स्कूल प्रशासन मामले की शिकायत को लेकर दोपहर 3 बजे थाने पहुंचा।
Read more: बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन..
शिकायत के बाद पुलिस एक्टिव हुई आरोपी की तलाश की गई लेकिन वो नहीं मिला। जिसके बाद आज आरोपी खुद ही थाने पहुंचा। पीड़ित बसंतलाल ने बताया कि आरोपी के थाने पर पहुंचने पर थानाध्यक्ष विद्यासागर पाल ने आरोपी से कहा कि थाने में ही स्थित मंदिर में शिवलिंग पकड़ कर वह कसम खाई कि आइंदा से वह शराब नहीं पाएगा। वह इस तरह की हरकत नहीं करेगा आरोपी ने शिवलिंग पड़कर कसम खाई। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने दोनो पक्षों के समझौता करा दिया।
पुलिस ने दोनो पक्षों के बीच कराया समझौता
Read more: पंजाब में पराली जलाने के चौंकाने वाले आंकड़े आये सामने..
वहीं घटना को लेकर एएसपी गुमराह करते नज़र उन्होंने घटना का होना तो बताया और कहा कि दोनो पक्षों के बीच समझौता हो गया है। मंदिर में शिवलिंग से कसम खिलाने के मामले को उन्होंने नकार दिया, उन्होंने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। सवाल बड़ा जरूर है की हरदोई पुलिस अब कानून और संविधान को दरकिनार कर शिवलिंग से कसम खिलाकर क्या अपराधियों का इलाज करेगी और पुलिस का यह प्रयोग कितना सफल या असफल होता है ये आने वाला वक्त ही बताएगा।