लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
Lucknow: सामाजिक कार्यों के लिए 60 करोड़ का सीएसआर फंड दिलाने का दावा कर जालसाजों ने एक करोड़ रुपये हड़प लिये। सरोजनीनगर पुलिस ने 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
Read more: एक जिले में तीन साल से जमे पुलिस कर्मियों का होगा तबादला
निजी कम्पनियों की तरफ से सामाजिक कार्य
प्रतापगढ़ कुंडा निवासी संदीप कुमार के दोस्त दीपांकर भगवती ग्रामोद्योग चलाते हैं। सितंबर 2022 में संदीप और दीपांकर से सरोजनीनगर निवासी संजय यादव से मुलाकात की। जिसने बताया कि निजी कम्पनियों की तरफ से सामाजिक कार्य के लिए सीएसआर फंड जारी किया जाता है। तुम लोग भी ग्रामोद्योग चला कर समाज सेवा कर रहे हैं। मेरे कई परिचित हैं। जिनकी मदद से फंड दिलवा सकता हूं।
60 करोड़ रुपये का फंड दिलाने का दावा
संदीप के मुताबिक बातचीत के बाद 60 करोड़ रुपये का फंड दिलाने का दावा संजय व उसके साथी पुष्कर उपाध्याय ने किया। भरोसा हासिल करने के प्रतिष्ठित कम्पनियों के दस्तावेज और अथॉरिटी लेटर दिखाए। जिसे देख कर संदीप और दीपांकर भरोसा कर बैठे। संस्था से जुड़े दस्तावेज लेने के बाद आरोपियों ने फंड रिलीज करने से पहले सिक्योरिटी मनी व अन्य औपचारिकता के लिए रुपये मांगे।
एक करोड़ रुपये देने के बाद भी फंड रिलीज नहीं हुआ
पीड़ितों के अनुसार टुकड़ों में करीब एक करोड़ रुपये देने के बाद भी फंड रिलीज नहीं हुआ। छानबीन करने पर पता चला कि प्रतिष्ठित कम्पनियों का नाम इस्तेमाल कर धोखाधड़ी की गई है। संदीप ने पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर से मुलाकात कर उन्हें घटना की जानकारी दी। जिनके निर्देश पर सरोजनीनगर कोतवाली में धोखाधड़ी और जाली दस्तावेज बनाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।