- संभल में कब्रिस्तान से चलकर मुर्दा पहुंचा थाने
- साहब मे जिदां हूं मरा नही , मेरी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है
- हताश होकर किसान ने सूबे के मुखिया से न्याय की गुहार लगाई है
संभल संवाददाता- मुबारक अली
Sambhal: संभल में एक किसान को मृत दर्शाकर उसकी जमीन का फर्जी बैनामा का मामला प्रकाश मे आया है। पीड़ित किसान ने पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। पीड़ित ने इंसाफ पाने के लिए कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई। कोर्ट के आदेश पर इलाके के लेखपाल, रजिस्ट्रार कानूनगो सहित कुल 5 लोगों पर थाने मे मुकदमा दर्ज किया है।
किसान कोर्ट के काट रहा चक्कर
Read more: Lakhimpur में नाबालिग बच्ची से रेप, बेरहमी से उतारा मौत के घाट..
संभल जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सम्भल कोतवाली के गांव लखनपुर का पूरा मामला है, जहां एक किसान अपने आप को जिंदा दिखाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है। यही नहीं आरोपियों ने जिंदा किसान को मृत दिखाकर उसकी जमीन का फर्जी बैनामा करा लिया। आरोपी पीड़ित की जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचे। उसका विरोध किया तो आरोपियों ने फर्जी बैनामा के कागज दिखा दिए। पीड़ित किसान ने पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। तब किसान ने कोर्ट के आदेश के बाद थाने मे केस दर्ज कराया है। पूरी साजिश के बाद डीएम ने किसान की जमीन दिलाने का आश्वासन दिया है।
डीएम ने दिए जांच के आदेश
Read more: बिना नोटिस के 10 फिट ऊँची पक्की दीवार प्रशासन ने गिरवाया..
कोर्ट के आदेश के बाद सम्भल कोतवाली मे 5नामजद व 1अग्यात के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। जिंदा किसान को मृत दर्शाकर किसान की 5 बीघा जमीन हड़पने के मामले से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। डीएम ने मामले की जांच एडीएम को सौंपी दी है। राजस्व कर्मियो के जांच में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्य वाही के निर्देश दिए। संभल तहसील में जिंदा किसान को मृतक दिखाकर जमीन का बैनामा कराए जाने का मामला है।