Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई हैं। जहां पर दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। लेकिन झगड़े ने एक व्यक्ति की जान ले ली हैं। जहां पर हैवानियत की सारी हदे पार करते हुए एक शख्स की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी गई । एक नहीं बल्कि 8 बार शख्स को ट्रैक्टर से कुचला। जिसके देख परिजनों ने शख्स को बचाने की कोशिश की लेकिन ट्रैक्टर वाले के सामने परिजनों की एक भी न चली। ट्रैक्टर चालक बस तेजी से ट्रैक्टर को चलाता रहा। जिसकी वजह से शख्स की मौत हो गई।
Read more: बेटी पैदा होने के संदेह में गर्भवती महिला की हत्या…
मामला बयाना थाना इलाके के गांव अड्डा का
बता दे कि पूरा मामला बयाना थाना इलाके के गांव अड्डा का है। जहां पर दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया। विवाद में 12 लोग घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा हैं। मिली कुछ जानाकरी के अनुसार गांव के दो पक्ष बहादुर सिंह गुर्जर और अतर सिंह गुर्जर के परिवारों के बीच जमीन को लेकर विवाद काफी समय से चल रहा है।
तीन दिन पहले भी झगड़ा हुआ
आपको बता दे कि दोनों पक्षों के बीच तीन दिन पहले भी झगड़ा हुआ था। जिसको लेकर दोनों पक्षों की तरफ से बयाना थाने में शिकायत दर्ज हुई थी। जिसमें पुलिस ने लगभग 22 लोगों को पाबंद कर दिया था। दरअसल, बुधवार को बहादुर सिंह गुर्जर पक्ष के लोग विवादित जमीन को ट्रैक्टर लेकर जोतने के लिए चले गए। जिसकी सूचना जब दूसरे पक्ष अतर सिंह गुर्जर के परिवार को लगी को तो वे वहां विरोध करने पहुंच गए। खेत की जुताई के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। जब 45 वर्षीय निर्पाठ सिंह गुर्जर ट्रैक्टर को रोक कर विरोध करने की कोशिश कर रहा था तभी ट्रैक्टर चालक ने उसको कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
Read more: सनातन धर्म का विरोध करने वालों का मैं वध करूंगा: परमहंस आचार्य
ग्रामीणों ने सिर्फ खड़े होकर तमाशा देखा
जब झगड़ा हो रहा था, तब वहां पर झगड़े को देखने के लिए ग्रामीण भी काफी संख्या में वहां एकत्रित हो गए। लेकिन वहां मौजूद ग्रामीणों ने सिर्फ खड़े होकर तमाशा देखा।साथ ही विडियो भी बनाया। निर्पाठ सिंह गुर्जर के परिजनों ने उसे हालांकि, बचाने की कोशिश की। लेकिन ट्रैक्टर चालक इतनी तेजी से ट्रैक्टर को निर्पाठ सिंह गुर्जर के ऊपर बार-बार चढ़ा रहा था कि अगर कोई और आगे आता भी तो उसे भी वह कुचल देता।
8 बार निर्पाठ के ऊपर से वाहन चलाया
बता दे कि ट्रैक्टर चालक ने 8 बार निर्पाठ के ऊपर से वाहन चलाया, जब तक कि उसकी सांसें नहीं थम गईं। पूरी घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बयान लेकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। निर्पाठ सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। एएसपी ओमप्रकाश कलवानी ने बताया कि इस मामले में मृतक के भाई विनोद गुर्जर ने FIR दर्ज करवाई है। आरोपियों के खिलाफ उचित एक्शन लिया जाएगा।