औरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर
Auraiya: औरैया जिले में फफूंद थाना क्षेत्र के केशमपुर फफूंद मार्ग एक बार फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। हार्वेस्टर और लोडर के बीच आमने- सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जोरदार भिडंत होने से लोडर चालक लोडर की केविन में फंस गया। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने खिड़की को तोड़ कर लोडर चालक को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान, थाना इंचार्ज फफूंद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुँची पुलिस ने गंभीर रुप से घायल लोडर चालक को सरकारी गाडी से इलाज के लिये CHC दिबियापुर भेजा गया। वही हार्वेस्टर चालक व हेल्पर हार्वेस्टर छोड़ कर मौके से फरार हो गए।
Read More: Maharashtra: नांदेड़ का सरकारी अस्पताल में मौत का कहर, 36 घंटो में 31 लोगो की मौत
हार्वेस्टर ड्राइवर और हेल्पर मौके से फारर
औरैया एक बार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला फफूंद केशम पुर रोड पर जब तेज रफ्तार हार्वेस्टर मशीन द्वारा सामने से आ रहे लोडर में जोरदार टक्कर मार दी। घटना इतनी भयंकर थी की लोडर के परखच्चे उड़ गए। और लोडर चालक लोडर के केविन मे फंस गया घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से लोडर चालक को केविन की खिड़की तोड़कर बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। तत्काल पुलिस द्वारा अपने सरकारी गाड़ी से गंभीर हालत में सीएचसी दिबियापुर भेजा गया। वही पुलिस द्वारा हार्वेस्ट को कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद से हार्वेस्टर मशीन ड्राइवर और व हेल्पर मौके से भाग गए। वही लोडर चालक की पहचान कराने की कोशिश की गई लेकिन अभी तक नही हो सकी पहचान।