Renovation of Arvind Kejriwal House: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन (Renovation of Arvind Kejriwal House) मामले में सीबीआई (CBI) ने केस दर्ज कर लिया है। केजरीवाल के अवैध बंगले की जांच अब सीबीआई करेगी। बता दें कि इस मामले में जांच एजेंसी ने बुधवार (27 सितंबर) को केस दर्ज किया है। 12 मई को विजिलेंस डिपार्टमेंट (Vigilance Department) ने उनके बंगले और इसके कैम्पस में बने ऑफिस के रेनोवेशन को लेकर उपराज्यपाल विनय सक्सेना को एक रिपोर्ट सौंपी थी, उन्होंने बताया था कि बंगले पर 52.71 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसके बाद 18 जून को विजिलेंस डिपार्टमेंट ने PWD के 7 अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। जिसमें उन्हें 15 दिन के अंदर अपना जवाब देना था। भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने अपने एक्स एकाउंट पर ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
AAP ने बोली BJP की करा लें जांच
इस मामले पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा कि भाजपा चाहे जिससे जांच करा ले, चाहे किसी को भी जांच सौपें, पहले भी कुछ नहीं निकला था और अब भी कुछ नहीं निकलेगा। बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले को लेकर कुछ महीने पहले काफी विवाद शुरू हुआ था। जिसमें अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली बीजेपी ने सकारी बंगले के डेकोरेशन पर 45 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप लगाया था।
बीजेपी पार्टी दावा करती आई है कि सरकारी बंगले रेनोवेशन के दौरान लाखों रुपए के पर्दे और मार्बल के टायल्स लगाए गए है। दिल्ली बीजेपी ने इस मामले में सीबीआई में केस दर्ज करवाया। सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है। और जांच के लिए आगे विधिक कार्रवाई में जुट गई है। सीबाआई में केस दर्ज होने के बाद से दिल्ली के सीएम अरबिंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती है। बता दें कि सीबीआई ने इस संबंध में दिल्ली सरकार से सीएम आवास के रेनोवेशन से जुड़ी सारी फाइलें मांगी हैं।
Read More: हार्ट अटैक आने से मौत के मामले में स्वास्थ्य मंत्री का अहम बयान आया सामने
कोरोना काल में हुआ निर्माण
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले रेनोवेशन कुछ महीने पहले काफी विवाद में रहा था। केजरीवाल के 6 फ्लैग रोड़ स्थित मकान में रनोवेशन को लेकर बीजेपी, कांग्रेस ने भी यह आरोप लगाए थे रेनोवेशन का काम उस वक्त करवाया गया जब विश्व और देश महामारी कोरोना की महामारी से जूझ रहा था। केजरीवाल के ऊपर आरोप यह भी लगे कि बंगले में नए तरीके काम करवाने के लिए वित्तीय नियमों मे बदलाव किया गया। राजनीतिक दलों ने आरोप लगाया कि रेनोवेशन के दौरान निकाले गए टेंडर में गड़बड़ी की गई थी।
Read More: धामी सरकार ने बेरोजगारी दूर करने के लिए तैयार किया एक्शन प्लान
2 करोड़ दिल्ली वासियों का आशीर्वाद
अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले रेनोवेशन मामले की जांच सीबाआई को सौंपी जाने के बाद से आम आदमी पार्टी बोली कि बीजेपी चाहे जितनी जांच करवा ले। आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा, ‘भाजपा ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। केजरीवाल पर अब तक 50 से ज्यादा मामले दर्ज कर जांच की जा चुकी है। मगर जांच में अभी तक कुछ भी नही मिला है। आज पूरे देश में सिर्फ आम आदमी पार्टी है, जो शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन काम करके वोट मांग रही है, लेकिन भाजपा नहीं चाहती है कि गरीबों को अच्छी शिक्षा और बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। इससे भाजपा की धर्म और जाति की राजनीति हार जाएगी। इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा कि 2 करोड़ दिल्ली वासियों का बुर्जुग माताओं, बहनों और युवाओं का आशीर्वाद बना है।