राजस्थान: राजस्थान के जयपुर से एक बड़ा मामले सामने आया है। जहां ED ऑफिसर के खिलाफ ACB ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां राज्य की ACB ने ईडी के एक अफसर को रिश्वत मांगने के आरोप में हिरासत में लिया है। साथ ही ईडी के अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने कार्रवाई नहीं करने के बदले में 15 लाख की रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद राजस्थान सरकार की जांच एजेंसी ने ED के अधिकारी को ट्रैप कर पकड़ा।
रिश्वत के मामले में कार्रवाई
बताते चले ED के प्रवर्तन अधिकारी नवल किशोर मीणा को ACB ने घूस लेते हुए ट्रैप किया है। घूस लेने के आरोपी नव किशोर मीणा इंफाल (मणिपुर) कार्यालय में तैनात हैं। इसके साथ ही उनके सहयोगी और कनिष्ठ सहायक उप पंजीयक (मुंडावर) बाबूलाल मीणा के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। 15 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में प्रवर्तन निदेशायल के अधिकारी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। आरोपी अफसर नवल किशोर मीणा पर प्रॉपर्टी अटैच न करने के एवज में 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। जानकारी के मुताबिक, आरोपी अधिकारी नवल किशोर के लिए एक बिचौलिया घूस की डिमांड कर रहा था। फिलहाल ईडी के अधिकारी और अन्य आरोपी एसीबी की कस्टडी में हैं।
#राजस्थान
ACB ने ईडी के अधिकारी को 15 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा।
ED ऑफिसर को ACB ने किया ट्रैप, सहयोगी भी गिरफ्तार
15 लाख की मांगी थी रिश्वत
ED का आरोपी अफसर ACB की कस्टडी में#Rajasthan #EDRaid #ACBTrap @dir_ed #ED pic.twitter.com/JfOa9QB0Ze
— Prime Tv (@primetvindia) November 2, 2023
ED का आरोपी अफसर ACB की कस्टडी में
ACB ने गुरुवार को इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। आपको बतादें कि आरोपी अफसर नवल किशोर मीणा पर प्रॉपर्टी अटैच न करने के एवज में 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। वहीं मामले को लेकर मिली जानकारी की माने तो आरोपी अधिकारी नवल किशोर के लिए एक बिचौलिया घूस की डिमांड कर रहा था। घूस लेने वाले को भी ACB ने दबोच लिया है। ईडी के अधिकारी और अन्य आरोपी ACB की कस्टडी में हैं। फिलहाल एसीबी मुख्यालय में दोनों से पूछताछ की जा रही है।
ईडी कर रही अधिकारी से पूछताछ
जानकारी के मुताबिक, ईडी में पदस्थ अफसर नवल किशोर मीना पर आरोप है कि चिटफंड से जुड़े एक मामले में कार्रवाई नहीं करने, मामले को बंद कर संपत्ति कुर्क नहीं करने और गिरफ्तारी से बचाने के एवज में 15 लाख के रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत राज्य की ACB को लगते ही मामले को गंभीरता से लिया गया और अधिकारी को ट्रैप कर हिरासत में लिया गया। ACB मामले में ईडी अधिकारी से पूछताछ कर रही है। जल्द ही इस मामले में खुलासा भी किया जायेगा।