मुजफ्फरपुर संवाददाता: Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर:आशुतोष शाही हत्याकांड के नामजद आरोपित मंटू शर्मा और शूटर गोविंद को कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को पटना से मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन लाया गया. जहा शनिवार को दोनों की मुजफ्फरपुर कोर्ट में पेशी हुई। यहां डॉक्टरों की टीम ने जांच कर उनकी स्थिति सामान्य बताई।
इसके बाद वरीय अधिकारियों की टीम ने बारी-बारी से दोनों से पूछताछ की। इसके पहले मंटू और गोविंद को रामेश्वरम से प्लेन से पटना लाया गया। वहां शुक्रवार को सीआईडी और जिला पुलिस को सौंपा गया। एसटीएफ, सीआईडी और जिला पुलिस की टीम उन्हें लेकर मुजफ्फरपुर के लिए चली। दोनो को अलग-अलग गाड़ियों में बैठाया गया। इधर, उनकी पेशी को लेकर कोर्ट परिसर में सुरक्षा कड़ी रही है।
Read more: बंगाल जिलों को तोड़कर जिले बनाएगी बीजेपी…
देवरिया कांड मामले में मृतक के परिजन से मिले शाहनवाज हुसैन
मुजफ्फरपुर संवाददाता:Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में सनिवार को भाजपा प्रवक्ता और पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन पहुचे। इस दौरान उन्होंने कहा महागठबंधन केवल मुसलमानो का वोट लेना जानती है और समय आने पर पुलिस पीट पीट कर हत्या कर देती है मुजफ्फरपुर के देवरिया कांड पर पुलिस अभिरक्षा में हुई एक युवक की मौत के बाद से प्रेसवार्ता कर कहा।
Read more:जानें कब से और कहां से शुरु हुइ इंस्टाग्राम की कहानी…
युवक की मौत
बता दें मुजफ्फरपुर के देवरिया थाना के पुलिस हाजत में पिटाई से एक युवक की मौत हो गई थी भाजपा ने उक्त घटना पर एक प्रतिनिधिमंडल बनाकर मृतक युवक के घर के साथ ही घायल युवकों से मिलने भेजा है सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने परिजनों से मिलने के बाद से बिहार पुलिस और सरकार पर काफी गंभीर आरोप लगाए और शाहनवाज हुसैन ने कहा की जब वोट लेने का समय आता है तब सरकार चुप हो जाती है यह बहुत ही मार्मिक घटना है इसको लेकर के बीजेपी चुप नहीं बैठेगी।