संभल संवाददाता- मुबारक अली की रिपोर्ट
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के विकास खंड पावसा में ग्राम सचिव पर हुई कार्यवाही को लेकर विकास खंड पावसा के सभी ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी सुग्रीव सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी संघ के पदाधिकारियों को एक ज्ञापन दिया।
Read more: 10 लाख रुपए रंगदारी के साथ जान से मारने की धमकी देने का मामला आया सामने
एक ज्ञापन सम्भल विकास खण्ड में सौंपा
जनपद संभल के विकास खण्ड पवांसा में तैनात सभी ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी सुग्रीव सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की घटना की कड़ी निंदा की गयी और ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी संघ के पदाधिकारियों को एक ज्ञापन सम्भल विकास खण्ड में सौंपा गया।
जिसमें उनसे सुग्रीव सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी के पूरे प्रकरण पर विस्तार से चर्चा की गई और इस प्रकार की घटना की पुनरावृति भविष्य में नहीं होनी चाहिए इस पर भी संघ के पदाधिकारियों से कुछ ठोस निर्णय लेने की अपेक्षा की गई।
ये लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर ग्राम पंचायत संघ के अध्यक्ष कपिल चौहान ग्राम विकास अधिकारी संघ के महामंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अरूण यादव के साथ ग्राम पंचायत सचिव जमालुद्दीन, संजय यादव, अंकित गौतम, अजीत कुमार, गौरव, पंकज कुमार, नवनीत मिश्रा, वरन सिंह, रामौतार गौतम, जसवंत सिंह, संजीव कुमार, सतीश चंद्र, सुहेल खान, उत्कर्ष गुप्ता, वसीम आदि उपस्थित रहे।