Ujjain Rape Case Victim: सतना की एक बच्ची से रेप करने के आरोपी के मकान को बुधवार को जमींदोज करने का एलान हो गया था। जिसके तहत बुधवार शाम 4:00 बजे मकान को गिराने की कार्रवाई की जाएगी, और इसे लेकर आरोपी के परिवार को भी सूचित कर दिया गया है। यह मामला सतना की रहने वाली कक्षा आठवीं की छात्रा के साथ उज्जैन के नानाखेड़ा इलाके में रहने वाले भरत सोनी के द्वारा किया गया था। पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है। लेकिन अभी आरोपी के अवैध मकान को तोड़ा जाना शेष है।
Read more: पत्रकार पर झूठा मुकदमा दर्ज, आखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने उठाई आवाज
शाम 4 बजे मकान तोड़ने की कार्रवाई
इस कार्रवाई के बारे में नए तथ्य सामने आ रहे हैं। अब बताया जा रहा है कि बुधवार को शाम 4 बजे मकान तोड़ने की कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के दूसरे चरण का लोकार्पण करने के लिए आ रहे हैं, और उनके आगमन में अधिकारी और कर्मचारी व्यस्त हैं। इसी के चलते रेप के आरोपी के मकान को दो दिन और मोहलत मिलने की बात कही जा रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे के पहले ही मकान को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
मकान सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बना
नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक, भरत सोनी का मकान सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बना हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नगर निगम से पर्याप्त जानकारी और दस्तावेज हासिल कर लिए गए हैं, और पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम 4:00 बजे मकान को तोड़ा जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं, और नगर निगम को भी निर्देशित कर दिया गया है।
Read more: लालू परिवार को अदालत से मिली राहत…
बालिका का मेडिकल बुलेटिन समय-समय पर आ रहा
पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि पीड़ित बालिका का मेडिकल बुलेटिन समय-समय पर आ रहा है। उसकी हालत में काफी सुधार है। संभावना है कि कुछ दिनों के अंदर बालिका को अस्पताल से छुट्टी भी मिल जाएगी। दूसरी तरफ पुलिस सूत्रों का कहना है कि ऑटो चालक भरत सोनी का इस घटना के बाद रो-रो कर बुरा हाल है। आरोपी भारत सोनी पुलिस विरासत से भागने की कोशिश के दौरान गिरकर घायल हो गया था. उसका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। भारत के पैर की हड्डी टूटी है।