गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीन मिश्रा
- पीड़ित (राजकुमार गुप्ता का आरोप है कि उन्हें लगातार मिल रही हैं रंगदारी ना देने पर जान से मारने की धमकी।
- मोदीनगर पुलिस ने नही की कोई कार्यवाही पीड़ित ने कमिश्नर से लगाई मदद की गुहार।
- रंगदारी ना देने पर पिस्टल तान कर दी जान से मारने की धमकी पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।
Ghaziabad: गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र गोविंदपुरी में बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष के बहनोई से 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया हैं। पीड़ित राजकुमार गुप्ता एक फर्नीचर व्यापारी हैं। उन्होंने भाजपा के सभासद प्रत्याशी कुसुमलता सोनी व उसके पति अरूण वर्मा पर रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया हैं। उनका कहना है कि सभासद प्रत्याशी कुसुमलता सोनी व उसके पति अरूण वर्मा ने निकाय चुनाव के समय उनसे आर्थिक मदद की मांग की थी।
Read more: पुलिस की कार्यशैली से नाराज सैकड़ो ग्रामीणों ने एसपी आफिस में शवों को रख किया हंगामा
जान से मारने की धमकी दी
जिसमें उन्होंने उन्हें ₹10000 आर्थिक सहायता के तौर पर भी दिए थे। लेकिन भाजपा प्रत्याशी कुसुमलता चुनाव हार गई और उन्होंने राजकुमार गुप्ता से पूरे चुनाव के खर्चे की भरपाई के लिए 10 लख रुपए की डिमांड की लेकिन राजकुमार गुप्ता ने असमर्थता जताते हुए मना कर दिया। कुछ दिन पहले रात्रि के समय राजकुमार गुप्ता अपने मित्रों के साथ अपने घर के बाहर घूम रहे थे। तभी भाजपा प्रत्याशी का पति मोटरसाइकिल से वहां पर पहुंचा और उनके ऊपर पिस्तौल तान दी और 10 लाख रुपए न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी और मौके से चला गया।
पति पर पहले भी रंगदारी का मुकदमा दर्ज
इसके बाद राजकुमार गुप्ता अगले दिन मोदीनगर थाने पहुंचे और थाना प्रभारी से इसकी शिकायत की लेकिन थाना प्रभारी ने उनकी किसी भी प्रकार की मदद करने से साफ मना कर दिया। इसके बाद पीड़ित राजकुमार गुप्ता ने कमिश्नर गाजियाबाद अजय मिश्र से जान माल की गुहार लगाई कमिश्नर अजय मिश्र ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत अधिकारियों को दोषी पर कार्यवाही करने व जांच का आदेश दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभासद प्रत्याशी के पति पर पहले भी रंगदारी का मुकदमा दर्ज है और पत्नी की हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है।
पुलिस ने बताया कि थाना मोदीनगर अन्तर्गत सुचेतापुरी कालोनी के रहने वाले एक व्यापारी से उनकी कॉलोनी मे रहने वाले 01 व्यक्ति द्वारा रंगदारी मांगने की थाना मोदीनगर पर तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।