बिहार संवाददाता- शिव कुमार…
सदर थाना क्षेत्र के बस्ती निवासी मोहम्मद शमशेर आलम पिता अब्दुल सलाम ने रंगदारी नहीं देने के कारण अपराध कर्मियों द्वारा जेसीबी से मकान क्षतिग्रस्त करने तथा लूटपाट किये जाने को लेकर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा कि मैं हटियागाछी स्थित अली रोड में विगत 22 वर्षों से जमीन खरीद कर उस पर घर बनाकर अपने परिवार के साथ रह रहा हूं।
उन्होंने बताया कि मो आरिफ, मो अफरोज,मो सुबहान, मो सबहान, मो सबरी, मो राजू, मो शमशाद सभी सहरसा बस्ती वार्ड नंबर 31 के निवासी है। वे लोग हम लोगों से रंगदारी मांग कर रहे हैं। वही नामजद लोगों के साथ 50 60 की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार की शाम अपने हाथों में बंदूक तलवार फरसा एवं जेसीबी मशीन के साथ मेरे घर को तोड़ना शुरू कर दिया। वही मुझे गाली गलौज देते हुए थाना में आवेदन देने का विरोध जताया।इतना कहते ही मोहम्मद आसिफ अपने साथ आए अब सभी अपराध कर्मियों को आदेश दिया घर को लूट लो।
वही विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए जेसीबी से घर को तोड़कर ध्वस्त कर दिया। उसी क्रम में मेरे घर में भी घुस कर वे लोग लूटपाट करने लगे।लूटपाट के क्रम में असामाजिक तत्व एवं अपराध कर्मियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि उस वक्त घर में केवल महिलाएं भी थी जिसके साथ छेड़खानी भी की गई। वही घर में रखें लगभग ₹10 लाख रुपए मूल्य के सामान को लूट लिया गया। पीड़ित ने इस संबंध में सदर
थाना एसपी डीआईजी सहित अन्य पदाधिकारियों को ज्ञापन देकर जान-माल की रक्षा करने एवं दोषी लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है।ज्ञात हो कि उक्त जमीन पर न्यायालय मे विगत आठ वर्ष से मुकदमा चल रहा है ऐसे में जेसीबी से घर तोड़ना अपराधियो द्वारा न्यायालय की अवहेलना कर कारवाई के बाबजूद पुलिस द्वारा अबतक कोई कार्रवाई नही होने से पीड़ित परिवार दहशत में रहने को विवश है।