Baba Siddique: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की 3 शूटरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर दिन दहाड़े हत्या कर दी थी जिसके बाद से एक बार फिर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुर्खियों में आ गया है क्योंकि हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग से जुड़े एक सदस्य ने इसकी हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए यह कहा कि,चूंकि बाबा सिद्दीकी की निकटता बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) से थी इसलिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा
बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या के बाद पुलिस हत्याकांड की खूब गहराई से पड़ताल कर रही है अब तक जितने आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है पुलिस उन सभी से सख्ती से पूछताछ कर रही है जिसके बाद हत्या से जुड़े कई अहम खुलासे हो रहे हैं।इस बीच मंगलवार को मुंबई पुलिस ने शूटरों से पूछताछ के बाद एक बड़ा खुलासा किया है मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया कि,शूटर बाबा सिद्दीकी की हत्या करने से पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा,तीनों शूटरों ने स्नैपचैट के जरिए अनमोल बिश्नोई से बात की थी।
लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के संपर्क में थे शूटर
12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या के बाद पुलिस लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गिरोह के शूटरों पर शिकंजा कसने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या से जुड़े अब तक कई खुलासे किए हैं जिसमें पुलिस को यह भी पता चला कि,शूटरों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या करने से पहले कुछ दिनों तक फायरिंग करने की भी प्रैक्टिस की थी।शूटरों ने गोली चलाने की प्रैक्टिस करने के लिए मुंबई के बाहरी इलाके करजत तहसील के अंतर्गत पलासधारी में एक झरने के पास का इलाका चुना था।
मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस अधिकारियों ने बताया कि,शूटर्स ने फायरिंग प्रैक्टिस के लिए झरने के पास वाले इलाके को इसलिए चुना ताकि गोलियों की आवाज आस-पास के लोग ना सुन सके और इस दौरान उन्हें वहां पर फायरिंग करते हुए किसी ने पहले कभी देखा भी नहीं।
हत्याकांड में अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार
मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस को शूटरों ने बताया कि,स्नैपचैट के जरिए उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से बात की थी अनमोल बिश्नोई शूटर और हत्या का साजिशकर्ता प्रवीण लोनकर के संपर्क में था।आपको बता दें कि,मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) हत्या केस में अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें 2 शूटर और हथियार सप्लायर भी शामिल हैं पुलिस इन सभी से सख्ती से पूछताछ कर रही है।
Read More: Ghaziabad में प्रॉपर्टी डीलर की गाड़ी में जलकर दर्दनाक मौत,परिजनों ने दोस्तों पर जताई हत्या की आशंका