Cricket: क्रिकेट जुड़े लोगों के लिए एक बेबद दिलचस्प खबर सामने आई है। बात करें खेल प्रेमियों कि तो उनके बीच ICC क्रिकेट विश्व कप का उत्साह चरम पर है। बता दें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। अभी आयोजन में 50 दिन से कम का समय बाकी है। ICC ने इसके प्रमोशन की तैयारी भी शुरू कर दी है।
Read more: Go First की फ्लाइट्स हुई कैंसिल
सेल्फी लेने की होड़ मची
आपको बता दें कि बुधवार सुबह ताजमहल में क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी लाई गई। यह ट्रॉफी सुबह करीब साढ़े सात बजे ताजमहल में BCCI की टीम हाथों में चमचमाती ट्रॉफी लेकर पहुंची। ट्रॉफी को शूटिंग के लिए रख दिया गया। पूरे जोश से भरपूर क्रिकेट प्रेमियों में ट्रॉफी के साथ सेल्फी लेने और वीडियो बनवाने की होड़ मच गई है। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के भीड़ को काबू करने में पसीने छूट गए है।
खेल प्रेमी जबरदस्त उत्साहित
आगरा में ताजमहल लाई गई क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी खेल प्रेमियों के उत्साह को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने दूर से सेल्फी लेने और वीडियो बनाने की इजाजत दी है। ICC ने ताजमहल में ट्रॉफी के फोटो और वीडियो शूटिंग की इजाजत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से मांगी थी। बता दें कि 12 वर्षों के अंतराल पर ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होने से खेल प्रेमी जबरदस्त उत्साहित हैं। भारत में अक्टूबर और नवंबर के बीच 48 वनडे मैच खेले जाने हैं। जिनमें पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर अहमदाबाद में खेला जाएगा।
विश्व कप की ट्रॉफी..
भीड़ काबू करने में सुरक्षाकर्मियों के छूटे पसीने भारतीय टीम वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी। दोनों देशों की टीमें चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। 29 अक्टूबर को लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड का मैच खेला होगा। बता दें कि ट्रॉफी को भारत के अलग-अलग शहरों में ले जाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार सुबह विश्व कप की ट्रॉफी प्रमोशन के लिए आगरा लाई गई। करीब एक घंटे तक ट्रॉफी का फोटो और वीडियो शूट किया गया। क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी को अपने बीच पाकर ताजमहल देखने आए पर्यटक भी काफी खुश नजर आए। उन्होंने भी यादगार लम्हे को मोबाइल कैमरे में कैद किया।