प्रतापगढ़ संवाददाता- गणेश राय
Independence Day– स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर अधिकारी एकादश बनाम स्टेडियम एकादश के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें अधिकारी एकादश ने स्टेडियम एकादश को 05 रनों से शिकस्त दी। अधिकारी एकादश के कप्तान जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव रहे, वही स्टेडियम एकादश की कप्तान पूनम लता राज क्रीड़ाधिकारी प्रतापगढ़ रही। टॉस जीतकर स्टेडियम एकादश ने पहले अधिकारी एकादश को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुये अधिकारी एकादश ने निर्धारित 20 ओवरों में 161 रनों का लक्ष्य तैयार किया जिसमें रणवीर सिंह ने 51 रन, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने 34 रनों का योगदान दिया। स्टेडियम की तरफ से खुर्शीद ने 02 सफलता अर्जित की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टेडियम एकादश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 09 विकेट खोकर मात्र 156 रन ही बना सकी जिसमें विक्रम सिंह ने 40 और सचिन शुक्ला ने 25 रनों का योगदान दिया। अधिकारी एकादश की ओर से कमलेश वर्मा ने 06 सफलता अर्जित की।
Read more: राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण
दोनो टीमों को जीतने की दी शुभकमानायें
मैच का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने किया और दोनो टीमों को जीतने की शुभकमानायें दी। मैच के उपरान्त दोनो टीमों को पुरस्कार वितरित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ऐसी प्रतियोगिताओं की प्रशंगिता पर प्रकाश डाला। पुलिस अधीक्षक ने इस आनन्द पूर्वक हुये मैच प्रतियोगिता का अनुभव साझा किया और भविष्य में ऐसे ही आयोजन करने का वादा किया।
स्टेडियम में आभार व्यक्त किया
अंत में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया। मैन ऑफ द मैच पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक क्रीड़ाधिकारी पूनमलता राज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज खुर्शीद अली, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रणवीर सिंह रहे। इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह, हिन्दुस्तान के व्यूरो चीफ शैलेश तिवारी, अधिवक्ता चिन्तामणि पाण्डेय, उपजिलाधिकारीगण व अन्य खेल प्रेमी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।