AstraZeneca: दुनिया भर में कोरोना वैक्सीन इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।दरअसल कुछ दिन पहले कंपनी की बनाई कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स सामने आए थे।जिसके बाद से हंगामा खड़ा हो गया है। इस बीच एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड कोविड-19 वैक्सीन कंपनी ने अपनी वैक्सीन बाजार से वापस लेने का फैसला किया है। इस दौरान कंपनी ने कहा है कि वह यूरोप से वैक्सीन वैक्सजेवरिया वापस लेने के क्रम में आगे बढ़ेगी..
Read more : छेड़खानी का विरोध करना पड़ा भारी,महिला के परिजनों को पीटा
कंपनी ने क्या दी जानकारी?
आपको बता दें कि एस्ट्राजेनेका ने वैक्सीन वापस लेने की वजह कुछ और ही बताई जा रहा है।वहीं कंपनी का कहना है कि महामारी के बाद जिस तरह से कोविड वैक्सीन की सप्लाई की गई, उससे मार्केट में जरूरत से ज्यादा वैक्सीन हो गई थी। इसलिए कंपनी ने वैक्सीन वापस लेने का फैसला किया है।
कंपनी ने कहा कि जब से कई प्रकार की कोविड-19 वैक्सीन मार्केट में आई हैं। तब से एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की डिमांड में गिरावट आई है। इसका प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट पहले ही बंद कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने वैक्सीन वापस लेने के लिए 5 मार्च को आवेदन किया था। यह 7 मई को सामने आया था।बता दें कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक 220 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है।
Read more : लगातार राजस्थान की दूसरी हार,दिल्ली ने 20 रन से दी मात..
कैसे सामने आया था मामला
ये मामसा तब सामने आया था । जब इस कंपनी पर मुकदमे को जेमी स्कॉट नाम के शख्स ने ने दायर किया, जो अप्रैल 2021 में यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड के साथ मिलकर बनाई गई एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लेने के बाद ब्रेन डैमेज का शिकार हुए थे। इसके अलावा कई अन्य परिवारों ने भी अदालत में इसको लेकर शिकायत की थी कि वैक्सीन लेने के बाद उन्हें इसके साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ा। अब ये परिवार इसको लेकर वैक्सीन को लेकर हुई परेशानियों को लेकर मुआवजे की मांग कर रहे ।